Wednesday 22 July 2015

Bahubali - 2 (Teaser Trailer)

https://www.youtube.com/watch?v=npb658u4lvo  ...

Gunday Returns - (Dilpreet Dhillon) :: Punjabi Hit Song

https://www.youtube.com/watch?v=x51I9PV8B3Y  ...

IND'A'vsAUS'A': चमका राहुल और पुजारा का बल्ला

चेन्नईः ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय अन ऑफिशियल टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज के एल राहुल(96)और कप्तान चेतेश्वर पुजारा(55) ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. राहुल केवल चार रन से शतक से चूक गये. इन दोनों के अलावा भारत ‘ए’ का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखरा नजर आया. टीम ने मैच के शुरूआती दिन आज यहां छह विकेट पर 221 रन बनाये.

राहुल ने 96 रन की सधी हुई पारी खेलकर अगले महीने के श्रीलंका दौरे के लिये सही समय पर अपना दावा पेश किया. राहुल डेंगु होने के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा पाये थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज और स्पिन आक्रमण के सामने अच्छी पारी खेलकर उन्होंने कल होने वाली बैठक में चयनकर्ताओं का काम भी आसान कर दिया. पुजारा का भारतीय टीम में चयन पहले ही पक्का माना जा रहा था लेकिन उन्होंने 55 रन की पारी खेलकर फिर से अपने बल्लेबाजी कौशल की झलक दिखायी.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी भारतीय टीम ने दूसरे ही ओवर में अभिनव मुकुंद (9) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. हालांकि राहुल और ...

ब्रिटेन में मिली पैगंबर मोहम्मद के समय की कुरआन ?

लंदन: ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया है कि यहां के लाइब्रेरी में रखी कुरआन की पांडुलिपि दरअसल विश्व भर में कुरआन की सबसे पुरानी पांडुलिपि है. यह कम से कम 1370 वर्ष पुरानी है. इसका अर्थ यह है कि यह पांडुलिपि पैगंबर मोहम्मद के दौर की है. रेडियोकार्बन विश्लेषण ने इस चर्मपत्र के बारे में 95.4 प्रतिशत की सटीकता के साथ यह सुनिश्चित किया है कि इसपर लेखन 568 से 645 ईसा पश्चात के बीच किया गया.

यह टेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की लैब में किया गया. इस टेस्ट में इस पांडुलिपि को पैगंबर मोहम्मद के दौर के आसपास का बताया गया है. पैगंबर मोहम्मद का जीवनकाल 570 और 632 ईसा पश्चात के बीच रहा है.

दो चर्मपत्रों वाली कुरान की इस पांडुलिपि में 18 से 20 तक सूरा (अध्याय) हैं. यह शुरूआती अरबी लिपि में स्याही से लिखा गया है. यह लिपि हिजाझी कहलाती है.

कुरआन की यह पांडुलिपि विश्वविद्यालय के मिंगाना संग्रह का हिस्सा है, जिसमें मध्यपूर्व की पांडुलिपियों का संग्...

अल-कायदा का आतंकवादी अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया

वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा विभाग ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी संगठन अल-कायदा से लंबे समय तक जुड़े और खोरासान गुट के सदस्य मुहसिन अल-फदहली आठ जुलाई को सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल-फदहली पहले भी हमलों का निशाना बन चुका था और कुछ लोगों का मानना था कि वह मर चुका है. लेकिन आठ जुलाई को किए गए हमले के वक्त वह सीरिया में सरमादा के पास वाहन में सवार हो कहीं जा रहा था, जब उसे निशाना बनाया गया.

पेंटागन के प्रवक्ता जेफ डेविस ने एक बयान में कहा कि अल-फदहली अल-कायदा के वरिष्ठ आतंकवादियों के नेटवर्क खोरासान गुट का सदस्य था, जो अमेरिका और उनके सहयोगियों पर हमले करने की साजिश करता था.

...

झारखंड की शिक्षा मंत्री ने दी 'मृत' पूर्व राष्ट्रपति कलाम को श्रद्धांजलि!

नई दिल्ली: झारखंड में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम की एक तस्वीर को श्रद्धांजलि देते हुए उसपर माल्यार्पण किया है.

घटना की यह तस्वीर झारखंड के हजारीबाग जिले के एक स्कूल की है जहां शिक्षा मंत्री यादव चीफ गेस्ट थीं. आश्चर्यजनक यह है कि वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी इस घटना पर प्रश्न खड़ा नहीं किया.

जब कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जा रहा था तब वहां बीजेपी विधायक मनीष जयसवाल के अलावा स्कूल के प्रिंसपल भी मौजूद थे लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि जीवित व्यक्...

मेरी नियुक्ति में मामूली तकनीकी गड़बड़ी है, इसका हल हो जाएगा: स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग और आप सरकार के बीच उठे नये विवाद पर स्वाति मालीवाल ने आज कहा कि वह उपराज्यपाल के कार्यालय की ‘संवैधानिकता’ का सम्मान करती हैं और उम्मीद करती हैं कि इस ‘मामूली’ मुद्दे का समाधान कर लिया जाएगा.

उपराज्यपाल जंग ने कल दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को खारिज कर किया था और कहा था कि इस पर उनकी अनुमति नहीं ली गयी है. स्वाति ने कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि इसमें मामूली तकनीकी गड़बड़ी है क्योंकि कहा गया है कि वह फाइल (मेरी नियुक्ति को लेकर) उपराज्यपाल के कार्यालय नहीं भेजी गयी. मुझे लगता है कि इसका समाधान कर लिया जाएगा. यह बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है.’’

दो दिन पहले डीएसडब्ल्यू प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाली 30 वर्षीय मालीवाल ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से उपराज्यपाल के कार्यालय की संवैधानिकता की सम्मान करते हैं और किसी भी तरह की बातचीत का पालन करना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार द्वारा...

मोदी राज में हुआ साम्प्रदायिक दंगों में भारी इज़ाफा

नई दिल्ली: विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार ये आरोप लगाती रही है कि वे साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देते हैं और अब खुद गृह मंत्रालय के आंकड़े विपक्ष के दावों की पुष्टी कर रहे हैं.

गृहमंत्रालय की एक रिपार्ट में कहा गया है कि देश में पिछले पांच महीनों में साम्प्रदायिक दंगों में 24 फीसद का इजाफा हुआ है. केवल इतना ही नहीं दंगों से जुड़ी मौत में 65 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.

ये आंकड़े इसी साल के शुरुआती पांच महीने (जनवरी से लेकर मई तक) और पिछले साल के पहले पांच महीने (जनवरी से लेकर मई तक) के तुलनात्मक अध्ययन से सामने आए है. गौरतलब है कि पिछले साल पहले पांच महीने (जनवरी से मई) यूपीए की सरकार थी.

गृह मंत्रालय के आंकड़ों में साल 2015 में जनवरी से मई के बीच कुल 287 साम्प्रदायिक हिंसा मामले सामने आए है जो पिछले साल के 232 साम्प्रदायिक मामलों से करीब 24 फीसद ज्यादा है. वहीं इसी अवधि में साम्प्रदायिक दंगों में जान गंवाने वालों की तादाद 43 हो गई है जो पिछले साल 26 थी. पिछले साल दंगों में ...

'किंग खान' की चेन्नई एक्सप्रेस को पछाड़ आगे निकली 'बजरंगी भाईजान', कमाई 200 करोड़ के पार

नई दिल्ली: इन दिनों बॉक्स ऑफिस की पटरी पर रफ्तार पकड़ चुकी सलमान की 'बजरंगी भाईजान' तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. ईद पर रिलीज हुई दबंग खान की इस फिल्म ने 5 दिनों में शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' को काफी पीछे छोड़ दिया है.

जी हां! फर्स्ट वीकेंड यानी पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने चौथे और पांचवे दिन यानी सोमवार और मंगलवार को अच्छा कारोबार किया.

सोमवार को 27.05 करोड़ की कमाई करने वाली 'बजरंगी भाईजान' ने मंगलवार को 21.40 करोड़ के कारोबार के साथ ही 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार लिया है. इसके पहले फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने शुक्रवार को रिलीज के दिन जहां 27.25 करोड़ रुपये वहीं अ...

Kaun Kitney Paani Mein (2015 Movie)

Trailer :- Kaun Kitney Paani Mein (official Trailer) Kaun Kitney Paani Mein Banner Status Completed Release Date 28 Aug 2015 Genre Drama Producer Nila Madhab Panda One Drop Star Cast Kunal Kapoor Radhika Apte Gulshan Grover Saurabh Shukla Robin Das Hema Singh Devender Chaudhary Ekavali Khanna Story / Writers Nila Madhab Panda Deepak Venkateshan Background Music Mangesh Dhakde Choreographers Arvind Thakur Costume Designers Barnali Rath Executive Producer Bidhu Bhushan Panda Publicity Pro Parull Gossain Censor Details: Censor Dates Not Available. Censor Certificate No Not Available. Runtime Not Available. Certification Not Available. Reels Not Available. Length in metres 0.0 Asst. Director Anuj Tyagi Music Director Krishna Beura Bisha...

Kaun Kitney Paani Mein (official Trailer)

https://www.youtube.com/watch?v=MR6_F6BsQwc  ...

शादी के दिन इन 5 बातों से दुल्हन को करना चाहिए परहेज

शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत खास होता है. सात फेरों के बाद वो एक नए घर और रिश्ते से बंध जाती है. ढ़ेरों रस्मों और रिवाजों के बीच उसे हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखना पड़ता है. वो हर वक्त इसी कोशिश में रहती है कि उससे कुछ ऐसा न हो जाए जिसकी वजह किसी को भी बुरा लगे. घर आए सभी मेहमानों के लिए वो केंद्र-बिंदु होती है ऐसे में सभी को खुश रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इन 5 बातों से परहेज करके वो अपनी इस परेशानी को कुछ कम कर सकती है. 1. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बीते दिनों आप और आपके पूर्व प्रेमी के बीच कैसे संबंध थे और अब कैसे है. भूलकर भी उसे अपनी शादी में न बुलाएं. अगर वो बिना बुलाए चला भी आए तो उससे मिलने नहीं जाना चाहिए. 2. ये बहुत जरूरी है कि आप अपनी शादी में ज्यादा से ज्यादा शालीन रहें. मस्ती के इस माहौल में जब आपके आस-पास लोग शराब पी रहे हों तो आप ऐसा कुछ भी करने से बचें. 3. ये बात बहुत जरूरी है कि अपनी शादी के दिन आप सुंदर दिखें पर ये बिल्कुल भी मत सोचें कि आप जितना अधिक मेकअप करेंगी उतनी ही सुंदर दिखेंगी. बहुत अधिक मेकअप लगाने से आप ...

Tuesday 21 July 2015

Ehsaan Tera Hoga Mujh Par - (Sajan Patel) :: Indian POP

https://www.youtube.com/watch?v=vR8eWvv6Q2o  ...

20 की उम्र में लड़कियों में इन 5 चीजों की उम्मीद करते हैं मर्द

20 साल की उम्र ज्यादातर भारतीय लड़कों के लिए गोल्डन पीरियड होता है. ग्रेजुएशन पूरा हो जाने के बाद वो अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर देते हैं. पैसे कमाना शुरू कर देते हैं और दुनिया को एक अलग नजर से देखना शुरू कर देते हैं. वो अपनी जिन्दगी के हर पल को जीने की कोशिश करने लगते हैं और चीजों को एक्सप्लोर करना शुरू कर देते हैं. न तो किसी से पैसे मांगने की मजबूरी रह जाती है और न ही पढ़ाई का बोझ ही साथ रह जाता है. यही वो वक्त भी होता है जब वो लड़कियों की ओर भी खास ध्यान देना शुरू कर देते हैं . यहां ऐसी ही पांच बातों को जिक्र है, जो 20 साल की उम्र में एक भारतीय लड़का लड़कियों से एक्सपेक्ट करता है: 1. ज्यादा से ज्यादा लड़कियों के साथ फ्लर्ट 20 की उम्र ही ऐसी होती है कि लड़कों में खुद ब खुद एक कॉन्फ‍िडेंस आ जाता है. अब वो टीन-एज से बाहर आ चुके होते हैं और काफी हद तक मैच्योर हो चुके होते हैं. इस उम्र में वो चाहते हैं कि जितनी ज्यादा लड़कियों के साथ फ्लर्ट कर सकें कर लें. ये काफी हद तक स्टाइल स्टेटमेंट भी होता है. वो किसी एक लड़की के साथ रिलेशन‍ में बंधने के बजाय कई लड़कियों के साथ ...

क्या आपकी भी 'सेक्स क्लॉक' खराब है?

ऐसा अक्सर देखा गया है कि लड़के सुबह के वक्त सेक्स करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं, जबकि लड़कियों का रोमांटिक मिजाज रात को सोते वक्त ज्यादा नजर आता है. देर रात सोने से पहले लड़कियां जब 'नॉटी' होती हैं, तब लड़के खर्राटे मारकर सो जाते हैं. यह मिस्ट्री आखिरकार सॉल्व हो गई है. वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है कि यह सब हॉर्मोन्स का खेल है जो हमारी 'सेक्स क्लॉक' को बिगाड़ता रहता है. सुबह करीब 5 या 6 बजे, सोकर उठने से ठीक पहले लड़कों के टेस्टेस्टेरोन का लेवल चरम पर होता है. इस समय पुरुषों में सेक्स हॉर्मोन दिन के बाकी घंटों के मुकाबले 25 से 50 प्रतिशत अधिक बनते हैं. सेक्स की उत्तेजना के लिए लड़कियों में भी टेस्टेस्टेरोन बनता है, लेकिन वो एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के कारण संतुलन में रहता है. लड़कियों में इसका लेवल रात के समय बढ़ता है. रिसर्च में यह भी पता चला है कि लड़के जितनी गहरी और लंबी नींद लेते हैं उनमें टेस्टेस्टेरोन भी उतना ही ज्यादा बनता है. अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन कि इस रिसर्च के मुताबिक 5 घंटे से ज्यादा की नींद पुरुषों में टेस्टेस्टेरोन की मात्रा को करीब 15 फीसदी बढ़ा सकती है. सोकर उठने ...

नाइट शिफ्ट करने से बिगड़ जाता है सेक्स हॉर्मोन लेवल

अगर आप भी किसी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और नाइट शिफ्ट अब आपकी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है तो आप सतर्क हो जाइए. नाइट शिफ्ट से एक ओर जहां आपकी सोशल लाइफ पर बुरा असर होता है वहीं ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकता है. नाइट शिफ्ट में काम करने वालों में प्रोस्टेट कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है. इस शिफ्ट में काम करने से हार्मोन्स पर काफी प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि ऐसी बातें पहले भी कही जाती रही हैं कि नाइट शिफ्ट करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है लेकिन अब तक ये नहीं पता चल सका था कि इसके पीछे वजह क्या है. पर अब बार्सिलोना के पोंपेयु फाबरा यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन में इसके कारणों का उल्लेख किया गया है. अध्ययन में कहा गया है कि नाइट शिफ्ट करने वालों में गलत वक्त पर सेक्स हार्मोन्स जैसे कि oestrogen और testosterone का लेवल बहुत अधिक बढ़ जाता है. संभव है कि स्वास्थ्य से जुड़ी ये आशंकाएं इसी वजह से हों. इस अध्ययन के लिए अलग-अलग शिफ्ट में काम करने वाले करीब सौ लोगों के यूरीन सैंपल्स को जमा किया गया....

10 Popular Indoor Houseplants that Purify Air

Given the challenges of depreciating air quality and lifestyle changes, there arises a need to watch the quality of air we breathe. A refreshing indoor plant can do much more than adding aesthetics to your home décor. Going by recent studies, most of the indoor houseplants are effective at cleansing the air circulating around. These can absorb harmful substances such as formaldehyde, which is said to cause irritation of respiratory tract. Easy to grow, sitting pretty in your home or office, indoor plants are the best natural way to filter out unhealthy toxins from the air that goes into your lungs.

Top 10 Indoor Houseplants for Air Purifying:

1. Spider Plant

Spider Plant

10 Best Animal Architects and Their Constructions

Most animals find a home for themselves by taking shelter in caves, trees, underground, or hollows. Some opt for parasitic arrangements. But, we also know of certain animals like the birds, ants, bees etc. that make for themselves private places like nests, hives or colonies to rest, mate and nurture offspring. There are also some animals that build themselves elaborate living places, and are, in fact, some of the best architects. So let are look at some of the best animal architects and their constructions.

10. Social weaver

10 Best Animal Architects This bird is found in South Africa, as well as Namibia and Botswana. They buil...

आगरा: बजरंग दल ने लड़कियों को बांटे पर्चे, लव-जेहाद से किया खबरदार

नई दिल्लीः आगरा में फिर लव जेहाद की मुहिम शुरू हो गई है. बजरंग दल के अज्जू चौहान ने 'बेटी बचाओ और बहू लाओ' अभियान की शुरूआत की है और इसके लिए पर्चे छपवाकर स्कूली छात्राओं को बांटे हैं. पर्चे में लव जेहाद के बारे में समझाया गया है.

पम्पप्लेट के माध्यम से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूली छत्राओं को बताया कि लव जेहाद क्या है, इसके क्या परिणाम होते हैं. पम्पप्लेट में लिखा था कि किस तरह मुस्लिम लड़के हाथ में कलावा बांध कर, गले में हिन्दू लॉकेट और नाम बदलकर हिन्दू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते हैं.

अज्जू चौहान इससे पहले भी घर वापसी को लेकर चर्चा में आए थे. आगरा मे घर वापसी मुहिम चलाई थी जिस पर विवाद हुआ था.

क्या है लव-जेहाद?

बीते 5 साल से इस शब्द का चलन भारत में होना शुरू हुआ है. इसका सीधा मतलब ये माना जाता है कि मुस्लिम लकड़े के जरिए दूसरे मज़हब की लड़की को प्यार में फंसाकर मुसलमान बनाना. ये शब्द हिंदूवादी संगठनों ने गढ़ा है. इस्लाम में ऐसे किस...

भारत के जंगी बेड़े से कदमताल करेगें चीन के युद्धपोत

नई दिल्ली: चीन ने भारत में आयोजित इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दे दी है  यानि  जल्द ही चीन के युद्धपोत भारत के जंगी बेड़े के साथ बंगाल की खाड़ी में कदम से कदम मिलाते दिखाए देंगे. इस बात की जानकारी नौसेना के एक बड़े अधिकारी ने न्यूज को दी.

अगले साल फरवरी में भारतीय नौसेना ‘अंतर्राष्ट्रीय जहाजी बेड़े की समीक्षा’ का आयोजन करने जा रहा है. नौसेना के पूर्वी कमांड के विशाखापट्टनम स्थित मुख्यालय में इस अंतर्राष्ट्रीय सैन्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है.

भारत ने करीब 90 देशों को इस आयोजन के लिए आमंत्रण भेजा था. अब तक 45 देश इस फ्लीट रिव्यू में भाग लेने के लिए हामी भर चुके हैं. इन देशों में अमेरिका, रशिया, फ्रांस, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसी बड़ी नौसेनाएं भी शामिल हैं. लेकिन सबसे चौकाने वाला नाम था चीन. हालांकि दोनों देशों की (थल) सेनाएं पिछले कई सालों से 'हैंड इन हैंड' नाम के नाम से युद्धभ्यास करती आ रहीं हैं.

आईएफआर में दुन...

उज्जैन में बारिश का कहर, पहली बार महाकाल के गर्भगृह में घुसा पानी

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के उज्जैन में पिछले दो दिनों से हो रही भयंकर बारिश अब रुक गई है, लेकिन पूरे शहर के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. उज्जैन में बहने वाली नदी शिप्रा अपने उफान पर है और अभी भी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है.

यह पहली बार है कि महाकाल के गर्भगृह तक पानी जा पहुंचा और शिवलिंग डूब गया. सुबह की भस्म आरती  के लिए गर्भगृह से पहले पानी निकाला गया उसके बाद  भव्य भस्म आरती को की गई.

जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से मंदिर के अंदर बने कोटी कुंड तीर्थ पानी से पूरी तरह भर गया है. कोटी कुंड का पानी रिसकर मंदिर के अंदर गर्भगृह तक पहुंच रहा है. हजारों सालों बाद ऐसा मंजर साममे आया. भस्म आरती के बाद मोटर चलाकर गर्भगृह से पानी बाहर निकाला गया.

इसके साथ ही मंदिर परिसर में भी कई जगहों पर पानी घुस गया है. महाकालेश्वर कुंड में भी पानी ऊपर तक बह रहा है.  बारिश से उज्जैन में सावन माहीने की तैयारियों को भी झटका लगा है.

इस मौसम की रिकार्ड बारि...

कनपटी पर रिवॉल्वर के साथ सेल्फी, दबा ट्रिगर, हुई मौत!

नई दिल्लीः सेल्फी का क्रेज युवाओं पर इस कदर हावी हो गया है कि वो अपनी जान तक की परवाह नहीं करते. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी ही घटना समाने आई है. राज्य के पूर्व कांग्रेसी एमएलए के पोते ने सेल्फी के चक्‍कर में खुद को गोली मार ली.

शुरुआती रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि कनपटी पर लाइसेंसी रिवाल्वर रख कर सेल्फी ले रहे राहुल यादव के हाथों से अचानक रिवॉल्वर की ट्रिगर दब गई और उसकी जान चली गई.

हालांकि पुलिस इस हादसे को सेल्फी के साथ जोड़ कर नहीं देख रही है. पुलिस ने जांच में इस बात का दावा किया कि हादसे के वक्त राहुल का मोबाइल दूसरे कमरे में था.

राहुल को इंदौर के एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना था. इंदौर जाने से पूर्व वह भोपाल के सीआई कॉलोनी में अपने अंकल के घर ठहरा हुआ था. राहुल अपने चाचा मूरत सिंह और ड्रावर जावेद के साथ भोपाल गया था.

राहुल के चाचा मूरत सिंह ने पुलिस को बताया क...

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर किया मोदी सरकार पर हमला

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बीच, बीते दिन रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी सरकार का नाम लिये बगैर उस पर निशाना साधा. वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘संसद (का सत्र) शुरू और उनकी ओछी ध्यान भटकाने वाली राजनीतिक चालें भी (शुरू).’’ उन्होंने कहा कि भारत की जनता बेवकूफ नहीं है. यह देखना पछतावे से भरा है कि भारत का नेतृत्व ऐसे तथाकथित नेता कर रहे हैं.

उनके पोस्ट पर कमेंट्स का जवाब देते हुए वाड्रा ने लिखा, ‘‘हमें एक लोकतांत्रिक भारत में इस प्रकार की तानाशाही और घुसपैठ पर जीत दर्ज करनी है. (मेरे पास) छिपाने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए इससे तब तक लड़ूंगा जब तक वे मुझ पर झूठे आरोप लगाना बंद नहीं करते.’’ बीजेपी ने वाड्रा पर निशाना साधा है और संसदीय कार्य र...

5000 घूस ना देने पर छात्रा को प्रिंसिपल ने बनाया बंधक

झांसी: झांसी जनपद में थाना नवाबाद इलाके के शिवाजी नगर में स्थित एक स्कूल में जब कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा अपनी मौसी के साथ टीसी लेने गई तो वहां स्कूल के प्रिंसिपल ने टीसी के नाम पर उनसे पांच हजार रुपये मांगे. देने से इनकार करने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल में ही बंधक बना लिया.

काफी देर तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिवार के अन्य सदस्य स्कूल पहुंचे और किसी प्रकार उन्हे मुक्त कराया और वे इसकी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे.

थाना नवाबाद अंतर्गत शिवाजी नगर में स्थित एक स्कूल में कक्षा सात की रेशमा नाम की छात्रा अपनी मौसी अफसाना के साथ दूसरे स्कूल में नाम दर्ज कराने के लिए स्कूल में टीसी लेने गई हुई थी, जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने टीसी के बदले छात्रा से पांच हजार रुपए मांगे, जिस पर उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया, बस फिर क्या था, स्कूल के प्रिंसिपल आक्रोश में आ गए और उन्होंने स्कूल के अन्य स्टॉफ की मदद से उन्हें बंधक बना लिया.

काफी देर तक व...

सीरिया के हवाई हमलों में 21 की मौत

दमिश्क: सीरिया के अलेप्पो शहर में मंगलवार को सैन्य हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने निगरानी संस्था सीरिया में मानवाधिकार पर्यवेक्षक के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, "सीरिया की सेना द्वारा मनबिज इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हमले में छह बच्चे और महिलाओं की भी जान चली गई. मनबिज पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का कब्जा है."

इस हमले में हालांकि कई आतंकवादी भी मारे गए हैं. इससे पहले सुबह के समय आतंकवादियों ने उत्तर पश्चिम सीरिया के शिया बहुल शहर फोआ और कफराया में 300 तात्कालिक रॉकेट और मोर्टार के गोले दागे.

...

बगदाद में दो कारों में बम विस्फोट, 19 की मौत

बगदाद: बगदाद के शिया बहुल इलाके में आज दो कारों में हुए बम विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि एक हमला बगदाद अल जादिदा में एक व्यस्त कारोबारी मार्ग पर हुआ.

उन्होंने कहा कि इस घटना में 17 लोग मारे गये जबकि 43 अन्य घायल हुए.

सूत्रों ने कहा कि दक्षिणी बगदाद के जफरानिया में एक अन्य हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हुए.

...

नासा के ‘एपिक’ कैमरे ने कैद की पृथ्वी की अनूठी तस्वीर

वॉशिंगटन: नासा ने पहली बार 16 लाख किलोमीटर की दूरी से सूर्य के प्रकाश से सराबोर पृथ्वी की पहली अनूठी तस्वीर को कैद किया है. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके पृथ्वी को बचाने की जरूरत पर बल दिया.

डीप स्पेस क्लाईमेट अब्जर्वेटॅरी उपग्रह पर लगाये गये नासा के अर्थ पालीक्रोमेटिक इमेजिंग कैमरा (एपिक) से ली गई तीन अलग-अलग तस्वीरों को मिलाकर फोटोग्राफी के स्तर की इस रंगीन तस्वीर को बनाया गया है.

नासा ने कहा है कि छह जुलाई को ली गई इस तस्वीर में मरूभूमि, नदी व्यवस्था और जटिल बादल पैटर्न को देखा जा सकता है. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा है ‘‘नासा से एक नई नीले संगमरमर की तरह की एक फोटो मिली है. यह हमें याद दिलाती है कि हमें इस ग्रह को बचाने की जरूरत है जो हमारे पास है.’’

...

तुर्की: ISIS के आत्मघाती हमले में 31 लोगों की मौत

अंकारा: इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने तुर्की के सांस्कृतिक केन्द्र पर बम विस्फोट किया, जिससे 31 लोगों की जान चली गयी. इस स्थान पर सामाजिक कार्यकर्ता सीरिया के कस्बे कोबेन में सहायता अभियान की तैयारियों के लिए जुटे थे.

यह विस्फोट कोबेन की सीमा से लगे तुर्की के सूरक नगर स्थित केन्द्र में हुआ. मारे गये लोगों में अधिकतर विश्वविद्यालय के छात्र थे और वे सीरिया में प्रवेश कर कोबेन के पुनर्निर्माण के मदद करने की योजना बना रहे थे.

कोबेन पर महीनों तक इस्लामिक स्टेट का कब्जा था. हालांकि, जनवरी में कुर्दिश बलों ने फिर अपना कब्जा जमा लिया.

उत्तरी साइप्रस के दौरे पर गये तुर्की के राष्ट्रपति आर टी एरडोगन ने हमले की भर्त्सना करते हुए इसे आतंकवाद का कृत्य बताया.

प्रधानमंत्री अहमद देबूतोगलू ने इस्लामिक स्टेट को इस हमले के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि यह स्पष्ट रूप से आतंकवादी हमला है.

...

बोको हराम लड़ाकों ने उत्तरी कैमरून में की 23 लोगों की हत्या

याउंदे: संदिग्ध बोको हराम आतंकवादियों ने उत्तरी कैमरून में ताजा हमला करके 20 से अधिक लोगों की हत्या कर दी जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. एक नाइजीरिया मिशनरी पास्टर एडवर्ड एनगोसु ने बताया कि नाइजीरिया और चाड के बीच स्थित कैमरून की उत्तर पट्टी में चाड झील के निकट कमौना गांव में 80 से अधिक हमलावरों ने हमला किया.

पिछले चार साल से कमौना गांव में रह रहे एनगोसु ने बताया कि उस समय केवल सात जवान वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘‘ जवानों ने हमलावरों को डराने के लिए हवा में गोलियां चलाईं’’ लेकिन वे असफल रहे. इस दौरान 23 लोग मारे गए.

एक अन्य स्थानीय निवासी बचीरू अहमद ने कहा कि बोको हराम के संदिग्ध लड़ाकों ने पिछले सप्ताह एक गांव के निकट छापे मारकर मवेशी चुरा लिए थे, जिसके बाद कमौना गांव के लागों ने सेना से अधिक सुरक्षा की मांग की थी. संचार मंत्री इस्सा चिरोमा बाकारी ने कल कहा कि उन्हें इस हमले की कोई जानकारी नहीं है.

बोको हराम इस साल इस्लामिक स्टेट समूह का पश्चिम अफ्रीक...

Shocking Video: जब लाइव कैमरे पर शार्क ने किया एथलीट पर हमला

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में सर्फिंग के दौरान एक एथलीट पर शार्क ने हमला कर दिया. इसके बाद एथलीट ने शार्क से दो - दो हाथ करके अपनी जान बचाई. https://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=xrt27dZ7DOA दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप इलाके में जेफ्रीज़ बे के समंदर में हो रही वर्ल्ड सर्फ लीग के दौरान तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन मिक फैनिंग पर एक शार्क ने पीछे से हमला कर दिया. लेकिन मिक फैनिंग ने अद्भुत साहस दिखाया और शार्क पर मुक्कों की बौछार कर दी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हादसे के बाद वर्ल्ड सर्फ लीग ने आगे का टूर्नामेंट रद्द कर दिया. शार्क के हमले में बाल-बाल बचे मौजूदा चैम्पियन फैनिंग को ही इस बार भी विजेता घोषित किया गया है....

डेटिंग साइट हैक, सीक्रेट जानकारियां लीक होने से 3.7 करोड़ शादीशुदा लोगों में हड़कंप

नई दिल्ली : 'लाइफ इज शॉर्ट, हैव एन अफेयर' (जिंदगी छोटी है, खूब बनाएं रिश्ते)  टैगलाइन वाली अमेरिका की ऑनलाइन डेटिंग साइट 'एशले मेडिसन डॉट काम' को हैक कर लिया गया है. इस वेबसाइट पर शादीशुदा लोग डेटिंग करने के लिए पार्टनर ढूंढते हैं. जिनका मोटिव शादी के अलावा अफेयर करना होता है. इस वेबसाइट के हैक होने के बाद चोरी-चुपके जिन लाखों लोगों ने डेटिंग साइट के ज‌रिए अपना पार्टनर ढूंढ़ा  या अब तक ढूंढने की कोशिश में लगे थे, उनमें हड़कंप मच गया है.

उनका नाम, पता, फोटो और सभी जानकारियों वाले डेटा को हैक कर लिया गया है. माना जा रहा है कि इसके करीब 37 मिलियन यानी 3.7 करोड़ यूजर्स की पर्सनल डिटेल हैक हो चुकी है.

खास बात ये है कि इस साइट पर कुछ लोगों ने अपना अकाउंट किसी फर्जी नाम से बनाया हुआ था, लेकिन उनके ई मेल-आईडी और फोन नंबर हैक होने से उन लोगों के बारे में उनके जाननेवालों को पता लग सकता है. यही नहीं, यह साइट लोगों से ऐसी-ऐसी सीक्रेट जानकारी लेती ‌थी, जिसके बारे में लोग अपने घर में भी नहीं बता सकते. लोगों को रजि...

रनवीर सिंह ने एयरपोर्ट पर तीन घंटे तक किया दीपिका का इंतजार

नई दिल्ली: लंबे समय से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिलेशन की खबरें सुर्खियों में है. हालांकि इन दोनों सेलिब्रिटीज़ ने अपने संबंधों को लेकर अभी तक चुप्पी साध रखी है. हाल ही में रणबीर एयरपोर्ट पर दीपिका का तीन घंटे तक इंतजार करते पाए गए.

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक दीपिका को एयरपोर्ट पर सरप्राइज देने से पहले देर रात रणवीर सिंह को एक शो में देखा गया था. रणवीर एयरपोर्ट पर फूलों के एक गुलदस्ते के साथ मौजूद थे. ये खबर भी सुर्खियों मे रही कि रणबीर अपनी कार में तीन घंटे तक दीपिका का इंतजार करते रहे.

एयरपोर्ट पर रणवीर को देखते ही दीपिका का चेहरा खुशी से खिल उठा. तो क्या यह मान लिया जाय कि रणबीर और दीपिक अब अपने रिश्तों पर सहमति जाहिर कर रहें है?

...

Tumi Robe Nirobe - (Sanam) :: Indian POP

https://www.youtube.com/watch?v=qZbdZEFsT3U  ...

Chicken Kuk Doo Koo (Bajrangi Bhaijaan)

https://www.youtube.com/watch?v=mBaUe-9v7zQ Back to Movie...

'दिलवाले' में स्टंट करते दिखेंगे शाहरुख खान

मुंबई: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान आगे रोहित शेट्टी के निर्देशन की 'दिलवाले' में कमाल के कार स्टंट करते नजर आएंगे. शाहरुख इस वक्त बुल्गारिया में इसकी शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने एक्शन दृश्यों को सफल बनाने के लिए फिल्म से जुड़े लोगों को ट्विटर पर धन्यवाद दिया.

किंग खान (49) ने ट्विटर पर लिखा, "कुछ बेहद कमाल के कार स्टंट कर रहा हूं. शॉट फिल्माने के लिए इतना जोखिम उठाने वाली टीम के सदस्यों का शुक्रिया अदा करना होगा. अद्भुत!"

'दिलवाले' से शाहरुख-काजोल की जोड़ी एक बार फिर रुपहले पर्दे पर वापसी करेगी. दोनों ने पिछली बार करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' (2010) में साथ काम किया.

'दिलवाले' में वरुण धवन, कृति सेनन, विनोद खन्ना, बोमन ईरानी, कबीर बेदी, संजय मिश्रा और वरुण शर्मा भी हैं. यह 18 दिसंबर को रिलीज होगी.

...

सलमान जैसा सुपरस्टार बनना चाहती हूं : हर्षाली मल्होत्रा

मुंबई: ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म में अपनी मासूमियत और मोहक अभिनय से दर्शकों की वाहवाही बटोरने वाली सात वर्षीय अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा का लक्ष्य अब अपने सह-अभिनेता सलमान खान की तरह बड़ा स्टार बनने का है.

कबीर खान निर्देशित फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा ने पाकिस्तान की एक मूक लड़की मुन्नी की भूमिका अदा की है.

हर्षाली मल्होत्रा ने बताया, ‘‘मुझे अभिनय और गायिकी पसंद है. मैं सलमान अंकल जैसा सुपरस्टार बनना चाहती हूं.’’

उनकी मां काजल ने एक बार कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा से मुलाकात की थी और एक दिन उन्हें फोन आया कि सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए उनकी बच्ची का चयन किया गया है.

उन्होंने बताया, ‘‘मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि सलमान इस फिल्म में काम कर रहे हैं. शुरू में हम लोगों को यकीन नहीं हुआ. इसे स्वीकार कर पाना हमारे लिए मुश्किल था.’’ अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म के सेट पर सलमान मेरे साथ बार्बी गेम...

सलमान को मुश्किल लगी 'बजंरगी भाईजान' की भूमिका

मुंबई: 'किक', 'दबंग' और 'वांटेड' जैसी मारधाड़पूर्ण फिल्में कर चुके सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उन्हें 'बजरंगी भाईजान' में अपनी इस 'दबंग छवि' को तोड़ने में काफी दिक्कत हुई.

सलमान (49) ने यहां कहा, "मेरे लिए 'दबंग', 'वांटेड' और अन्य फिल्में करने के बाद फिलहाल ऐसा (बिना मारधाड़ वाली भूमिका निभाना) करना मुश्किल था. सीधे-सादे किरदार के साथ वापसी चुनौतीपूर्ण थी."

सलमान ने हालांकि कहा कि 'बजरंगी भाईजान' में कुछ हद तक एक्शन है.

उन्होंने कहा, "फिल्म में (बजरंगी भाईजान) मारधाड़ और सब कुछ है, लेकिन यह सीधी-सादी और भावनात्मक फिल्म है. हमने फिल्म में एक ठेठ हिंदुस्तानी किरदार दिखाया है, जिसे देखकर लोगों को अहसास हो कि 'वाह! कितना बढ़िया है', 'बेचारा'."

17 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म के सह-निर्माता सलमान खान फिल्म्स और रॉकलिन वेंकटेश हैं.

यह अपने पहले सप्ताहांत में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में ...

Jo Hua - (Kiash)

https://www.youtube.com/watch?v=5PH68RALK0g  ...

Dance (Jasmine Sandlas)

https://www.youtube.com/watch?v=uyCKcKg1hAw  ...

Maula (Bangistan)

https://www.youtube.com/watch?v=Nyh8TIFGDfw Back to Movie...

Monday 20 July 2015

अभिनेत्रियां अब पर्दे पर उपभोग की वस्तु बनने को तैयार नहीं: विद्या

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में हिंदी फिल्मों में द्विअर्थी गीत-नृत्य और अंग प्रदर्शन बढ़े हैं, लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन कहती हैं कि परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है. उनका कहना है कि भारत में अभिनेत्रियां उस मुकाम पर हैं, जहां वे पर्दे पर स्वयं को 'भोग्या' बनाए जाने से इंकार कर सकती हैं.

विद्या से पूछा गया कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को उपभोग की वस्तु के रूप में दिखाए जाने को किस तरह लेती हैं? जवाब में उन्होंने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "समय बिल्कुल बदल गया है."

उन्होंने कहा, "मैंने यह बदलाव पिछले पांच-छह सालों में 'इश्किया' या 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी फिल्मों में काम करने के दौरान देखा. मेरा मानना है कि अभिनेत्रियों की अब पर्दे पर उपभोग की वस्तु के रूप में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वे महसूस करती ...

नवाजुद्दीन के साथ रोमांटिक सीन देने में हुई परेशानी: राधिका आप्टे

मुंबई: केतन मेहता की 'मांझी-द माउंटेन मैन' में अभिनेत्री राधिका आप्टे को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांटिक दृश्य देने में काफी दिक्कत पेश आई.

उन्हें तो यहां तक लगा कि नवाजुद्दीन उन्हें पसंद ही नहीं करते, इसलिए उनसे बात भी नहीं करते. राधिका ने यहां कहा, "उनके (नवाजुद्दीन) साथ प्यार करना बहुत मुश्किल था. हम जब शूटिंग और रोमांटिक दृश्य फिल्माने जाते, तो वह एकदम शांत होकर बैठ जाते."

राधिका ने अपने निर्देशक केतन से मुखातिब होकर कहा, "मैंने आपसे भी पूछा कि क्या वह मुझे पसंद नहीं करते? वह मुझसे बात क्यों नहीं करते? वह इस कदर खामोश आदमी हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन जैसे ही एक्शन बोला जाता, उनका रोमांस अपने आप निकालकर बाहर आ जाता."

नवाजुद्दीन ने पूर्व में मजाक में कहा था, "अगर राधिका जैसी अभिनेत्री होगी, तो यकीनन मुझे रोमांटिक दृश्य करने में मजा आएगा. जिस दिन फिल्म में उनके हिस्से की शूटिंग नहीं होगी, मैं उस दिन भी सर (...

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' का खास कनेक्शन!

नई दिल्ली: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में धमाल मचा रही हैं. तमिल फिल्म 'बाहुबली' को हिंदी में डब करके रिलीज किया गया है. इस फिल्म ने अब तक कुल 300 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने तीन दिन में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इन दोनों ही फिल्मों ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं.

व्यक्ति विशेष: एफिल टॉवर से ऊंचा है बाहुबली में बना महल!

इन दोनों ही फिल्मों में एक खास कनेक्शन है. 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' दोनों ही फिल्मों की कहानी को विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है. बता दें कि विजयेंद्र प्रसाद 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस. राजामौली के पिता है. विजयेंद्र प्रसाद तेलगू फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर लेखक हैं जिनकी करीब सारी फिल्में हिट हो चुकी हैं.

एस राजामौली ने फेसबुक पर लिखा है, 'यह मेरे लिए बहुत ही गौरवान्वित होने का समय है. मेरे पिता विजयेंद्र प्रसाद गुरू ने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाई...

आईआईटी है हिंदू और भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डाः आरएसएस

नई दिल्लीः फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध करने वाले विद्यार्थियों को हिंदू विरोधी कहने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' ने देश के सबसे सम्मानित शिक्षण संस्थानों पर ऊंगली उठाई है.

आरएसएस ने अपने लेख लिखा है कि 'आईआईटी जैसे नामी संस्थानों को भारत विरोधी और हिंदू विरोधी गतिविधियों का अड्डा बना दिया गया था. इन संस्थानों में कांग्रेस और लेफ्ट की विचारघाराएं हावी हैं'

क्या छपा है ऑर्गनाइजर में

ऑर्गनाइजर में छपे इस लेख में संघ ने कहा है, "प्रीमियम शैक्षणिक संस्थानों पर अब भी वाम और कांग्रेस का कब्जा है और दोनों ही दल गवर्नरों और निदेशकों के माध्यम से वैचारिक नियंत्रण करने में माहिर हैं. लेख में कहा है कि कुछ आईआईएम द्वारा सरकार के फैसले के विरोध के पीछे राजनीतिक उद्देश्य थे. इस लेख में विभिन्न विषयों पर मंत्रालयों का विरोध करने के लिए जानेमाने वैज्ञानिक औ...

देह व्यापार मामले में 20 पुरुष, आठ महिलाएं गिरफ्तार

शिमला: राज्य पुलिस ने शिमला के शोघी में एक होटल में छापा मारकर 20 पुरुषों और आठ महिलाओं को कथित तौर पर देह व्यापार में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया.

शिमला के पुलिस अधीक्षक डी. डब्ल्यू. नेगी ने कहा पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोलन और शिमला की सीमा पर स्थित इस होटल में छापा मारा और विभिन्न कमरों से आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने शराब की बोतलों और अन्य सामान भी जब्त कर लिया है. इन्हें कल अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. प्रारंभिक जांच के आधार पर पता चला है कि पुरुष राजस्थान के गंगानगर और महिलाएं पंजाब के लुधियाना से संबद्ध हैं.

...

होटलों, ब्राइडल बुटिक और मॉल से जिहादियों को लुभा रहा है ISIS

लंदन: इस्लामिक स्टेट संगठन शानदार फाइव स्टार होटल, दुल्हनों के लिए कपड़े की दुकानों और शॉपिंग मॉल चला रहा है ताकि उत्तरी इराक के शहर मोसुल में सोशल मीडिया के जरिए नये विदेशी जिहादियों को लुभाया जा सके. मोसुल पर दुर्दांत आतंकवादी संगठन ने एक साल पहले कब्जा किया था.

मिरर अखबार की खबर के मुताबिक आतंकवादी संगठन अपने बार, ‘ब्राइडल बुटिक’ और शॉपिंग मॉलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल कर इनका प्रचार कर रहा है.

संगठन ने टिगरिस नदी के किनारे फाइव स्टार होटल नाइनवेह होटल को लेकर भी शेखी बघारी है कि यह दोबारा खुल गया है, जो जिहादियों की शादी के लिए मशहूर है. इराक में मोसुल की ...

अदन में गोलाबारी में कम से कम 57 लोग मारे गए

अदन: शिया विद्रोहियों द्वारा यमन के दूसरे शहर अदन में आज की गई गोलाबारी में कम से कम 57 लोग मारे गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सउदी की मदद पा रहे सरकार समर्थित बल ने विद्रोहियों के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत बनाया है.

यह घटना प्रधानमंत्री खालिद बहाह के शहर को मुक्त कराए जाने की घोषणा के मात्र दो दिन बाद हुई है. यद्यपि ईरान समर्थित विद्रोहियों का कुछ जिलों में विरोध जारी है.

स्थानीय स्वास्थ्य प्रमुख अल-खादर लश्वर ने बताया कि मरने वालों की संख्या 57 हो गई है. इनमें 12 बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं. घटना में 215 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

...

ब्राजील: सौतेले पिता ने किया 10 साल की बच्ची से रेप, लड़की ने दिया बच्चे को जन्म

वाशिंगटन: ब्राजील में एक चौंकाने वाली घटना में 10 वर्षीय एक लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. लड़की ने स्कूल में पेट में दर्द होने की शिकायत की जिसके बाद उसके शिक्षक उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने कहा कि यह दर्द प्रसव पीड़ा है.

चिकित्सकों ने जांच में पाया कि दक्षिणपूर्वी ब्राजील की स्कूली लड़की सात महीने की गर्भवती है. मेट्रो.को.यूके ने बताया कि लड़की की कम आयु के बावजूद गत सप्ताह उसने सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दिया.

ऐसा माना जा रहा है कि लड़की तब गर्भवती हुई जब उसके 40 वर्षीय सौतेले पिता ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. सौतेले पिता पर एक बच्ची से रेप और अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया गया है.

लड़की के पिता ने कहा कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि लड़की गर्भवती है और उसने यह गौर नहीं किया कि उसकी पुत्री का पेट सामान्य से अधिक बड़ा हो गया है.

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले पिता ने उसे धमकी दी थी ...

अब तक का सबसे गर्म साल रहा 2014

न्यूयॉर्क: पूरी दुनिया में हर साल गर्मी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि साल 2014 अब तक का सबसे गर्म साल रहा है. 58 देशों के 413 वैज्ञानिकों के योगदान से तैयार एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

निष्कर्ष के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कई संकेतों जैसे भूमि व समुद्र के तापमान में वृद्धि, समुद्री स्तर व ग्रीन हाउस गैसों ने साल 2014 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. 'नेशनल रिकॉर्डस' द्वारा साल 1901 से लेकर अबतक दर्ज किए गए आंकड़ों में साल 2014 सबसे गर्म साल के रूप में सामने आया है.

साल 2014 में दक्षिण एशिया का औसत तापमान पहले की अपेक्षा ज्यादा गर्म महसूस किया गया. भारत के लिए सालाना औसत तापमान 1961-90 की तुलना में 0.52 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

रिपोर्ट तैयार करने वाले अमेरिकी नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉस्फेयर एडमिनिस्ट्रेशन के थॉमस कार्ल ने कहा, "यह रिपोर्ट पूरी दुनिया के सैकड़ों वैज्ञानिकों के आंकड़ों का प्रतिनिधित्व करता है औ...

पाकिस्तान में 9 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलुचिस्तान प्रांत में फ्रंटियर कॉप्स (एफसी) के सैनिकों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ में नौ आतंकवादी मारे गए. समाचार चैनल 'जियो न्यूज' ने रविवार को यह जानकारी दी.

बलुचिस्तान के अवारन जिले में छापेमारी अभियान के दौरान एफसी और आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई. एफसी ने आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किए.

पाकिस्तान में फ्रंटियर कॉर्प्स का काम वैसे तो स्थानीय पुलिस एवं कानून व्यवस्था को मदद पहुंचाना, सीमावर्ती क्षेत्रों की गश्ती करना एवं तस्करी-निवारक अभियान चलाना है, लेकिन कुछ समय से फ्रंटियर कॉर्प्स की इकाइयों को बलुचिस्तान एवं संघ प्रशासित कबायली क्षेत्रों (फाटा) में सैन्य अभियानों में भी भेजा जा रहा है.

...

सऊदी अरब: रमजान के दौरान IS के 431 आतंकवादी गिरफ्तार

रियाद: सऊदी अरब में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों द्वारा एक मस्जिद पर हमले की साजिश को नाकाम करते हुए 431 आईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

शनिवार को इसकी घोषणा की गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार चैनल 'अल अरबिया' के हवाले से कहा कि सऊदी अरब में यह आईएस के सबसे बड़े आतंकवादी दल का खुलासा है, जिनमें अधिकांश आतंकवादी सऊदी अरब के ही रहने वाले हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी आतंकवादियों के अलावा उनमें यमन, मिस्र, जॉर्डन, अल्जीरिया, नाइजीरिया और चाड के आतंकवादी भी शामिल हैं.

आ...

इबोला से पश्चिमी अफ्रीका में 11 हजार मौतें: WHO

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि पश्चिमी अफ्रीका में जानलेवा इबोला से कुल 11,250 लोगों की मौत हुई. समचार एजेंसी तास की शुक्रवार की एक रपट के मुताबिक, बीमारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से अब तक इबोला के कुल 27,643 मामले सामने आए.

इबोला से लाइबेरिया में सर्वाधिक 4,806 मौतें हुईं, जबकि कुल 10,666 मामले सामने आए. यहां औसत मृत्यु दर 50 फीसदी है.

लाइबेरिया के बाद सिएरा लियोन में 3,947 तथा गिनी में 2,506 मौतें हुईं.

'बजरंगी भाईजान' सलमान की अब तक की सबसे बढ़िया फिल्म है: आमिर

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने अपने दोस्त अभिनेता सलमान खान की हालिया रिलीज 'बजरंगी भाईजान' को कमाल की फिल्म बताया.

आमिर ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, "अभी-अभी 'बजरंगी भाईजान' देखी. कमाल की फिल्म है. सलमान की अब तक की सबसे बढ़िया फिल्म और सलमान का अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन."

बीते शुक्रवार रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' ने दो दिनों में 63.75 करोड़ रुपये की कमाई की.

आमिर ने आगे लिखा, "शानदार कहानी, बेहतरीन पटकथा, दिल छू लेने वाले संवाद, कमाल का लेखन."

...

दो-तीन साल तक मां नहीं बनना चाहती हैं करीना कपूर

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान से अक्तूबर 2012 में शादी करने वाली फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर अभी दो-तीन साल तक मां नहीं बनना चाहती हैं. ‘बजरंगी भाईजान’ की सफलता का आनंद ले रही करीना ने बताया, ‘‘इस समय कोई प्लान (बच्चे को लेकर) नहीं है और इसे लेकर मैं बहुत पक्की हूं. बेशक, मैं एक दिन मां बनूंगी लेकिन अगले दो तीन सालों में नहीं. इसके बारे में अभी सोचा नहीं है.’’

सैफ के साथ शादी करने के बाद 34 वर्षीय अभिनेत्री सभी तरह की फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं. दोनों ने पांच साल तक प्रेम संबंध रहने के बाद शादी की थी. ‘जब वी मेट’ की अभिनेत्री ने बताया, ‘‘शादी होने के बावजूद, व्यवसायिक फिल्मों सहित मैंने अच्छी मनोरंजक फिल्मों का चुनाव किया है. संतुलन बनाने में मुश्किल है. एक अभिनेत्री के रूप में सब कुछ करना महत्वपूर्ण है.’’

रणधीर कपूर और बबीता की बेटी करीना कपूर 15-16 सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब वह अपने कैरियर में पीछे मुड़ कर देखती हैं तो वह अपने फिल्मी सफर को लेकर ...

ट्विटर पर अभिषेक बच्चन के 70 लाख फॉलोवर्स

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के ट्विटर पर आज 70 लाख फॉलोअर हो गये. 39 वर्षीय अभिषेक ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शुक्रिया. हमारा परिवार बढ़कर 70 लाख तक पहुंच गया. बहुत सारा प्यार.’’ अभिषेक फिलहाल प्रो कबड्डी लीग में व्यस्त हैं जिसमें वह जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं.

उनकी आने वाली फिल्म उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही ‘ऑल इज वेल’ होगी जिसमें असिन, रिषी कपूर और सुप्रिया पाठक भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे. फिल्म 21 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.

‘ऑल इज वेल’ में आज के श्रवण कुमार बने हैं अभिषेक: निर्देशक

सेल्फी से महिलाओं की समस्या कम नहीं होंगी: रिचा चड्ढा

बेंगलूरू: अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी के साथ सेल्फी’ अभियान को अच्छा बताया है लेकिन उन्हें लगता है कि महिलाओं के सामने आने वाली समस्याएं सेल्फी या ऐसी किसी चीज से नहीं सुलझेंगी.

रिचा ने कहा, ‘‘यह प्यारी पहल है, अच्छी पहल है. इसमें कोई नुकसान नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि यह शहरी पहल है. स्मार्ट फोन रखने वालों के लिए यह पहल है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘दहेज, यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ जैसी महिलाओं की समस्याओं का समाधान सेल्फी या ऐसी किसी चीज से नहीं निकाला जा सकता.’’

रिचा साथी कलाकार विक्की कौशल, श्वेता त्रिपाठी और निर...

जब अपने ही घर में दीवार फांद कर घुसे सलमान खान

मुंबई/नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान के फैंस उन्हें किस कदर चाहते हैं इसकी एक झलक आज सलमान के घर के बाहर देखने को मिली. सलमान खान के फैंस ने आज उनके घर के बाहर ऐसा मजमा लगाया कि खुद सलमान को अपने घर में दीवार फांद कर जाना पड़ा.

दरअसल सलमान खान के घर से थोड़ी दूर महबूब स्टूडियो सलमान ईद पर मीडिया से बातचीत करने आए थे. सलमान जब मीडिया से बात करने के बाद कार से अपने घर की तरफ बढ़े तो सलमान खान के फैंस बेकाबू हो गए.

 salman

सलमान किसी तरह अपने फैंस से बचते हुए गाड़ी से निकल पैदल ही अपने घर की तरफ बढ़ गए. इसके बाद सलमान खान अपने पड़ोसी के बंगले में चले गए और फिर यहीं से दीवार फांद कर अपने घर में दाखिल हुए.

इसके बाद भी जब फैंस सलमान के घर के बा...

रजनीकांत की अगली फिल्म में राधिका आप्टे?

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्म 'धोनी' और 'लेजेंड' में काम कर चुकी अभिनेत्री राधिका आप्टे सुपरस्टार रजनीकांत की 159वीं अनाम फिल्म में काम कर सकती हैं. इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से मलेशिया में शुरू हो जाएगी.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए राधिका से बातचीत की जा रही है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है. पहले दौर की बातचीत चल रही है."

इस फिल्म का निर्देशन रजनीकांत करेंगे. फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर की भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि अभी फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. अगस्त के पहले सप्ताह में फिल्म की टीम शूटिंग के लिए मलेशिया रवाना हो जाएगी.

...

फैंस ने बढ़ाई सलमान की शान, 100 करोड़ के पार हुई ‘बजरंगी भाईजान' :: BOX OFFICE

नई दिल्ली:  बॉलीवुड के दबंग खान ने ईद के मौके पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का तोहफा देकर जहां अपने फैंस को ईद की सौगात दी वहीं सलमान के फैंस ने भी उन्हें निराश नहीं किया और फैंस ने भी ईदी के तौर पर एक ऐसा खास तोहफा दिया है जिसे शायद ही सलमान कभी भूल पाएंगे.

जी हां! सलमान के फैंस और दर्शकों के काफी उत्साह के चलते 'बजरंगी भाईजान' ने तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले पिछले साल ईद पर रिलीज सलमान की फिल्म किक ने पहले पहले वीकेंड यानी 3 दिनों में 83.83 करोड़ का कारोबार किया था. बजरंगी भाईजान ने अब तक तीन दिनों में 102.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

साल 2015 की शुरुआत के साथ ही लंबे समय से चले आ रहे बॉक्स ऑफिस की मंदी को बाहुबली ने राहत की सांस दिलाई वहीं सलमान की बजरंगी भाईजान ने इसे एक बार फिर रफ्तार देने का काम किया है.

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीद से कम बिजनेस करने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान ने रिलीज होने के दूसरे दिन य...

Sunday 19 July 2015

खास रिपोर्ट | क्या मैरिटल रेप पर बनेगा कानून?

बलात्कारी सिर्फ बलात्कारी होता है और वो बलात्कारी पति भी हो सकता है. जी हां , देश में महिलाओं की स्थिति और सशक्तिकरण के लिए हाल ही में पैम राजपूत कमेटी ने महिला और बाल विकास मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में ये सिफारिश की गई है कि वैवाहिक बलात्कार यानी मैरिटल रेप को अपराध की श्रेणी में रखा जाए. मतलब पति के खिलाफ भी बलात्कार का मामला दर्ज हो सकता है और उसे सजा भी हो सकती है. मंत्रिमंडल की साझा बैठक में रिपोर्ट रखी जाएगी.

 

रिपोर्ट्स पर एक नज़र

यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 15 से 49 साल की दो तिहाई शादीशुदा महिलाओं के साथ मारपीट होती है और उनसे जबरन शारीरिक संबंध बनाया जाता है.

 

International Center for Research on Women से जारी 2011 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पांच में से एक पुरुष अपनी पार्टनर या पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है. इनके अलावा National Family Hea...

Why are Poor People Poor?

Why are poor people poor? This is because poor do not know how to get rich. Poor think that making more money can make one rich. But this is not correct. One must attain financial independence first. Only after achievement of financial independence one can start getting richer. The difficult part is achievement of financial independence. Dependency on monthly paycheck keeps one poor.

How Much Money do I Need to Retire?

One day I asked to myself that how much money do I need to retire? I quickly realized that, more specific is the question better will be the answer. So I rephrased my question. Rs 5 crore is enough to retire in India? I tried to answer this question for myself. In this article I will share my answering process. Idea was to keep it logical and real.
This article must give enough hints to my readers so that they can...

Best Investment for Long Term

The passion for long term investment is falling? Google says average search volume for search term like day trading is 27,100 per month. Compared to this, average serach volume for search term long term investment is only 1,600 per month. Experts say that people are no more holding stocks as long as they used to do earlier.
Online trading platforms is becoming more popular among young people. In news...

How to Transfer Home Loan to SBI

Yuvraj carries home loan of AxisBank. Yuvraj was paying interest at rate of 10.75% on his homeLoan. Yuvrajrecently saw that State Bank of India (SBI) is offering home loan at interest at rate of just 10.15% p.a. He decided to transfer home loan to State Bank of India (cheaper debt). But what advantage Yuvraj will get by switching to cheaper debt?

Home Loan Interest Rate Cut in India

In January’15 RBI reduced repo rate by 25 basis points (0.25%). In March’15 RBI reduced repo rate again by 25 basis points (0.25%). In June’15 RBI reduced repo rate by further 25 basis points (0.25%). In last 6 months there has been 3 reductions in repo rate with aggregate reduction of 0.75%. These reductions in repo rate has lowered home loan interest rates by 0.4%-0.5%.

तो ऐसी है सलमान की नन्ही परी 'हर्षाली'

सलमान खान, नवाज़उद्दीन सिद्दकी और करीना कपूर स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान की इस असली स्टार रही एक नन्ही परी हर्षाली मल्होत्रा. फिल्म बजरंगी भाईजान देखने के बाद सलमान के फैंस समेत सभी दर्शक इस नन्ही बच्ची के बारे में जानना चाहते हैं. तो ये लीजिए नन्ही हर्षाली की कहानी. फिल्म बजरंगी भाईजान में नन्ही हर्षाली जिस मुन्नी के किरदार में नज़र आ रही हैं उसे हासिल करने के लिए उन्होनें 1000 लड़कियों को पीछे छोड़ा तब जाकर उन्हें सलमान के साथ काम करने का बड़ा मौका मिला. इस फिल्म में हर्षाली ने नन्ही मुन्नी का किरदार निभाया है जो कि फिल्म में अपनी आवाज़ खो देती है और फिर सलमान उसे वापस उसके मुल्क पाकिस्तान छोड़कर आते हैं. 7 साल की नन्ही हर्षाली दिल्ली की रहने वाली हैं. हर्षाली मल्होत्रा भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की नन्ही कलाकार हैं. उन्होनें पिअरस और फेयर एंड लवली जैसे कई बड़े प्रोडक्टस के एड में भी काम किया है. नन्ही हर्षाली को इससे पहले छोटे पर्दे पर भी देखा गया है. हर्षाली ने लाइफ ओके के सीरियल 'लौट आओ तृषा' में भी काम किया है. हॉर्लिक्स, एचडीएफसी और अपोलो टायर्स जैसे बड़े...

जानें 9 रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ 'बाहुबली' ने मचाई है खलबली!

Bahubali-first look नई दिल्ली: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म ने मचाई है खलबली. लोगों की जुबां से दर्शकों के दिलों तक सिर्फ एक ही नाम सुनने को मिल रहा है और वो है 'बाहुबली'. दिन-प्रतिदिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहराने वाली इस फिल्म ने ऐसी सुर्खियां किसी प्रमोशन की बदौलत नहीं बल्कि अपने कंटेट की वजह से बटोरी हैं.

इस फिल्म की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फिल्म ने रिलीज होने के 9 दिनों के अंदर ही 9 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. जी हां! यह हम नहीं ...

Baaton Ko Teri Lyrical Song (All Is Well)

https://www.youtube.com/watch?v=tLhKAQSF-Ig Back to Movie...

Judaai Ft. Falak Shabir (I Love NY)

https://www.youtube.com/watch?v=6vWyHnOWVMQ Back to Movie...

Saturday 18 July 2015

महिला ने कार की सीट पर खुद ही की अपनी डिलीवरी

वीडियो साइट यू-ट्यूब पर अपलोड एक वीडियो ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है. वीडियो में एक गर्भवती महिला है जो कार की आगे की सीट पर बैठी हुई है. उसके साथ एक शख्स और भी है जो संभवत: उसका पति है. दोनों अस्पताल जा रहे हैं लेकिन डिलीवरी कार में ही हो जाती है और कुछ ही देर बाद वो दो से तीन हो जाते हैं. ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है. ह्यूस्टन के पास रहने वाले इस जोड़े के साथ गुरूवार के दिन एक बहुत ही अनोखा वाकया हुआ. ये जोड़ा अपनी कार से अस्पताल जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही महिला ने खुद से अपनी डिलीवरी की. वहीं उसके साथ का शख्स वीडियो बना रहा था. 'We've been driving for 45 mins. Already' कैप्शन से अपलोड हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला के हाथ में एक नवजात है और वो खून से सना हुआ है. महिला बीच में कई बार जोर-जोर से चिल्लाती है. उसे अनुभव होता है कि बच्चा बाहर आ रहा है. उसके साथ का शख्स महिला को ढांढस देता है और वीडियो शूट करने लगता है. इस जोड़े की पहले से ही दो बेटियां है और उनका जन्म बे एरिया बर्थ सेंटर में हुआ है. इस बार भी वे वहीं जा रहे थे....

ड्रोन मामले में चीनी अखबार ने खोली पाकिस्तान के दावे की पोल

पाकिस्तान में मार गिराए गए ड्रोन की पहचान हो गई है. चीन के एक सरकारी दैनिक के मुताबिक यह चीन निर्मित है. चीनी दैनिक 'पीपुल्स डेली' ने संघाई समाचार वेबसाइट ऑब्जर्वर के हवाले से कहा कि बीजिंग में ड्रोन की पहचान चीन निर्मित 'डीजेआई फैंटम 3' के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, फैंटम 3 एडवांडस्ड इस समय में एक बेहद उन्नत और शक्तिशाली ड्रोन है, जिसकी कीमत 1,200 डॉलर है. डीजेआई एक चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसकी स्थापना फ्रैंक वैंग ने की थी. इसका मुख्यालय गुआंगडोंग के शेंजेन में है. यह हवाई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए मानवरहित विमानों का निर्माण करती है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था, जबकि भारत ने इस दावे को खारिज करते हुए उसे चीन निर्मित ड्रोन बताया था.
...

पुरी रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ में 2 की मौत, 10 घायल

भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी में शनिवार को रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह भगदड़ मार्केट तथा बालागंडी चाक्स इलाके में रथ यात्रा के दौरान हुई.

राज्य के पुलिस महानिदेशक संजीव मारिक ने कहा, "हमें अस्पताल के सूत्रों से पता चला कि 65 साल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बाद में पुलिस ने कहा कि घटना में एक अन्य महिला की मौत हो गई.

 

पुलिस प्रमुख ने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा दूसरे को पुरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

...

Kyu Hua – Titoo MBA

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=44m4s   Back To Album...

Blame The Night – Holiday

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=39m43s   Back To Album...

Ashq Na Ho – Holiday

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=33m55s   Back To Album...

10 Unknown Fact About Warren Buffett

Warren Buffett is one of the few investors who has achieved truly cult-like status. Fondly known as the "Oracle of Omaha" -- a nickname well-deserved for his uncanny investing savvy -- Buffett is the world's fourth-richest person and is currently worth an estimated $53.5 billion. Professionals and amateur investors alike hang on his every word in hopes of gleaning just a touch of his investing magic. Buffett appears to be a folksy, predictable everyman. But make no mistake: at his core, Buffett is a shrewd financial genius. His everyman persona masks some of the most interesting and unbelievable traits that make Buffett who he is -- including these 10 facts you won't believe are true: 1. Buffett made one of his most successful investments because of salad dressing.  Buffett owes one of his first big killings to a Wall Street scandal almost no one remembe...

O Soniye – Titoo MBA

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=29m42s   Back To Album...

Shaayraana – Holiday

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=25m26s     Back To Album    ...

Saudebaazi – Mary Kom

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=22m2s   Back To Album...

Judaa – Ishqedarriyaan

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=16m38s   Back To Album...

Chori Chori – Hunterrr

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=12m38s   Back To Album...

Sooiyaan – Guddu Rangeela

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=8m38s   Back To Album...

Sukoon Mila – Mary Kom

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=5m21s   Back To Album...

Teri Meri Kahaani – Gabbar is back

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q#t=1s   Back To Album...

'बजरंगी भाईजान' पर भारी 'बाहुबली'?

नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. शानदार ओपनिंग की गारंटी और 100 करोड़ के क्लब में एडवांस एंट्री की वजह माने जाते हैं सलमान. लेकिन इस शुक्रवार उनके लिए बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई है दक्षिण भारतीय फिल्म बाहुबली. 'बजरंगी भाईजान' हिट एंड रन केस में सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान की पहली फिल्म है और उनके दीवानों के लिए सलमान भाई की ओर से ईद की ईदी भी. ये जश्न का मौका भी है दावत भी दे दी गई है.  लेकिन इस मौके पर इस दूसरी पैसावसूल, रिकॉर्डतोड़ और अद्भुद फिल्म मानी जा रही बाहुबली से जो मुकाबला हो रहा है वो सिनेमा के दर्शकों के लिए पिछले कुछ सालों का सबसे दिलचस्प मुकाबला बन गया है. बाहुबली ने अपने हिस्से की कमाई भी कर ली है और अब बजरंगी के बिजनेस में भी सेंध लगाने वाली है! अब तक सब कुछ सलमान के स्टारडम के हिसाब से चल रहा था. रिलीज से ठीक पहले सिर्फ ‘आई लव न्यू यॉर्क’ जैसी पुरानी फिल्म और अगले हफ्ते ‘मसान’ जैसी कम चर्चित फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन हफ्ते भर पहले से हिंदी सिनेमा के पन्नों पर बाहुबली ने नया इतिहास लिखना श...

Best Of Arijit Singh | Voice Of His Generation | The Arijit Singh Jukebox

https://www.youtube.com/watch?v=rPHiXcctw6Q   Presenting the Audio Jukebox of Arijit Singh Track Names: 01. Teri Meri Kahaani – Gabbar is back 02. Sukoon Mila – Mary Kom 03. Sooiyaan – Guddu Rangeela 04. Chori Chori – Hunterrr 05. Judaa – Ishqedarriyaan 06. Saudebaazi – Mary Kom 07. Shaayraana – Holiday 08. O Soniye – Titoo MBA 09. Ashq Na Ho – Holiday 10. Blame The Night – Holiday 11. Kyu Hua – Titoo MBA...

इस पाक रिपोर्टर को देख कर गढ़ा गया नवाजुद्दीन का कैरेक्टर

नई दिल्ली: माना जाता है कि सलमान की फिल्म में सिर्फ सलमान होते हैं. लेकिन बजरंगी भाईजान ने सलमान की छवि ही नहीं बदली ये धारणा भी ध्वस्त कर दी है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए जितनी तालियां बजी हैं उतना सलमान के लिए भी नहीं बजी होंगी. नवाजुद्दीन की एंट्री तो और भी दिलचस्प है.

फिल्म पर्दे पर आ चुकी है लेकिन फिल्म के प्रोमोज में सलमान के सामने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी ने हर किसी को चौंका दिया था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ना सिर्फ प्रोमो में नजर आए बल्कि उनके डायलॉग भी सुनाई दिए. ऐसे में ये कयास लग रहे थे कि बजरंगी भाईजान में कुछ नया देखने को मिलेगा और हुआ भी वही. सबसे रोचक है नवाजुद्दीन की बतौर चांद नवाब एंट्री.

हुमा कुरैशी भारत में नहीं मना पाएंगी ईद

लंदन: हुमा कुरैशी इस बार भारत में ईद नहीं मना पायेंगी क्योंकि उन्होंने यहां 2013 की हॉलीवुड फिल्म ‘ओकुलस’ के रीमेक की शूटिंग शुरू की है जिसमें उनके भाई साकिब सलीम भी हैं. भाई बहन पहली बार बॉलीवुड फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ईद मुबारक, अपने देश के सभी लोगों की कमी महसूस हो रही है लेकिन साकिब सलीम और मेरे लिए शूटिंग का पहला दिन है. छोटे छोटे तरीके से खुदा हमें यह बताता है कि वह (हमें) देख रहा है और आशीर्वाद दे रहा है.’’

यह फिल्म एक भाई-बहन की कहानी है जो अनोखे शीशे की वजह से बचपन में एक दूसरे से अलग हो गए थे. इस फिल्म का शीषर्क अभी तय नहीं हुआ है. उसकी शूटिंग यहां हो रही है.

...

BOX OFFICE: 'बजरंगी भाईजान' ने तोड़ा 'किक' का रिकॉर्ड, 28 करोड़ की कमाई

नई दिल्लीः बजरंगी भाईजान ने पहले दिन ही रिकॉर्ड कमाई की है. अनुमान है कि इस फिल्म ने पहले दिन ही 27-28 करोड़ की कमाई कर सलमान की पिछली फिल्म किक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इस फिल्म को पूरे देश में 80 फीसदी और मुंबई में 90 फीसदी ओपेनिंग मिली है.  हालांकि सलमान की हर फिल्म को अच्छी ओपेनिंग मिलती है पर इस बार उम्मीदों से कहीं ज्यादा शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.  जिन हॉल में ये फिल्म रिलीज हुई है उनकी 95-100 फीसदी सीटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर  जैसे शहर में आज पूरे दिन के सभी शो हाउसफुल हैं.

प्रो कबड्डी लीग के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गाएंगे अमिताभ

मुंबई: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के प्रचार के लिए 'ले पंगा' गाना गा चुके महानायक अभिताभ बच्चन अब यहां शनिवार को इसके उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गाएंगे. वह कहते हैं कि 'राष्ट्रीय पहचान' को अपनी आवाज देने की बात से उनका हृदय गर्व से भर गया.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ (72) ने यह खुशखबरी अपने आधिकारिक ब्लॉग पर साझा की. उन्होंने इस साल गणतंत्र दिवस के एक विशेष संगीत वीडियो में भी राष्ट्रगान गाया था. अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा, "उन्होंने मुंबई में खेल की शुरुआत से पूर्व प्रो कबड्डी के उद्घाटन समारोह के लिए मुझे इसे (राष्ट्रगान) लाइव गाने के लिए कहा है. वे इसे टूर्नामेंट के सभी खेलों में नामचीन हस्तियों, गायक मंडलियों, ऑर्केस्ट्रा और संगीतकारों के साथ लाइव गाएंगे, इसका हिस्सा होना, राष्ट्रीयता की पहचान का हिस्सा बनना, राष्ट्रीय बंधन और राष्ट्रीय पहचान का हिस्सा बनना एक सौभाग्य है."

पीकेएल में 37 दिनों में आठ शहरों में 60 मुकाबले होंगे.

...

'बाहुबली' से ऐसी उम्मीद नहीं थी: महेश बाबू

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि एस.एस. राजामौली निर्देशित 'बाहुबली' जैसी एक तेलुगू फिल्म सारे बॉक्स ऑफिस तोड़ देगी.

उन्होंने कहा कि उन्हें इसके निर्देशक पर नाज है. महेश ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "अभी स्विट्जरलैंड से लौटा और अद्भुत फिल्म 'बाहुबली' देखी. रोंगटे खड़े हो गए. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक तेलुगू फिल्म हमारे देश और दुनियाभर में सारे बॉक्स ऑफिस रिकार्ड तोड़ देगी."

उन्होंने कहा कि उन्हें राजामौली पर गर्व है. यही नहीं, फिल्म की सफलता पर इसकी पूरी टीम को बधाई दी.

‘गंगनम स्टाइल’ स्टार साय की कार बस से टकराई

लंदन: दक्षिण कोरियाई गायक साय की रॉल्स रॉयस चीन में एक चौराहे पर बस से टकरा गई जिसके कारण उनकी कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

डेली मिरर के अनुसार, गुरूवार की दोपहर हुए हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. गायक तब पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में हवाईअड्डे से अपने होटल के लिए जा रहे थे.

ऐसा कहा गया है कि पॉप सनसनी 37 साल के साय को एक पोर्श कार में ले जाया गया .

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

...कभी आमिर के लिए दो या पांच रुपये बड़ी चीज होती थी!

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने आज कहा कि ईद बचपन की कई यादों को ताजा कर देता है, जब वह अपने भाई-बहनों के साथ इस पर्व को मनाते थे और बड़ों से मिले ‘ईदी’ से थोड़ी खरीदारी करते थे.

सफेद कुर्ता पायजामा पहने आमिर अपने बेटे आजाद और पत्नी किरण राव के साथ पहली बार ईद के मौके पर मीडिया के सामने आये.

उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने आवास के बाहर उन्होंने पत्रकारों से कहा ‘‘आप सभी को मेरे, आजाद और किरण की ओर से ईद की बधाई. यह हम लोगों के लिए खुशी का दिन है. यह समय परिवार के लिए है..रिश्तेदार आते हैं और हम लोग मजे करते हैं. हमलोग मेरी अम्मी (मां) के घर जा रहे हैं.’’

किरण ने कहा ‘‘आजाद ने यह ईद के बारे में समझना शुरू कर दिया है. परिवार के सभी लोग आज मिलते हैं..यह आनंद और खुशी का दिन है.’’ पूरे संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपनी मां की गोद में बैठा आजाद मुस्कुरा रहा था.

श्रीनगर :: अमन और शांति के पर्व पर फैली अशांति

श्रीनगर में आज शांति और अमन के त्यौहार ईद के दिन भी भारी बवाल और विरोध प्रदर्शन जारी है. जानें क्या है पूरा मामला... आपको बता दें कि श्रीनगर में आज ईद के त्यौहार के दिन भी माहौल काफी गर्म है. प्रदर्शनकारियों ने आज भी पुलिस पर पथराव किया और जमकर बवाल मचाया. दरअसल यह पूरा विवाद अलगाववादी नेता अली शाह गिलानी को नजरबंद किये जाने के विरोध में शुरु हुआ जहां लोगों ने विरोध के दौरान पुलिस पर पत्थर भी बरसाये हैं. खबर के मुताबिक पुलिस ने नजरबंद चल रहे गिलानी को मस्जिद में नमाज की इजाजत नहीं दी उसी के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया. वहीं इसके साथ ही घाटी में आईएस और पाकिस्तान के झंडे फिर लहराए गये. पुलिस ने हंगामे को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और जवाबी कार्रवाई भी की. क्या हुआ था कल? आपको बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक फिर आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए थे. जुम्मे के दिन अलविदा की नमाज़ पढ़ने के बाद सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारियों ने खूब हंगामा किया. केवल इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की थी. ...

चीन ने बनाया नया हथियार, बिना चोट दिए करेगा काम

बीजिंग: चीन ने एक गैर घातक, सूक्ष्म तरंग से चलने वाला हथियार विकसित किया है जिसका निशाना बनने वाले व्यक्ति को असहनीय जलन होती है और इसे भीड़ को नियंत्रित करने, समुद्री डकैतों के खिलाफ और आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

WB-I नामक इस हथियार में एक तरंग किरणों के माध्यम से त्वचा के भीतर वाटर टिशूओं को उत्तेजित करके मानव शरीर को चोट पहुंचाए बिना असहनीय पीड़ा दे सकता है.

इसकी मारक क्षमता 80 मीटर है लेकिन शक्ति बढाने के यंत्र का इस्तेमाल करके इस क्षमता को एक किलोमीटर तक बढाया जा सकता है.

पोत एवं समूद्री हथियारों के विशेषज्ञ कुई यिलियांग ने कहा, ‘‘ हथियार की अच्छी बाजार संभावनाएं है क्योंकि यह कानून प्रवर्तन अभियानों के लिए समुद्री सतर्कता अधिकारियों और पोत पर तट रक्षक द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए बेहद उपयोगी है.’’ ऐसे हथियार विकसित करने वाला चीन एकमात्र देश नहीं है. अमेरिका ने ...

महारानी की 82 साल पुरानी तस्वीर ने मचाया बवाल!

लंदन: बकिंघम पैलेस ने ब्रिटेन के एक टैबलॉयड द्वारा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की दशकों पुरानी तस्वीरें छापने को लेकर नाराजगी जतायी है जिसमें महारानी अपने बचपन में नाजी शैली में अभिवादन (नाजी सैल्यूट) करती दिख रही हैं.

‘द सन’ ने 1933 की इस तस्वीर को आज अपने पहले पन्ने में प्रकाशित किया और उसके स्रोत का खुलासा करने से इनकार कर दिया.

बकिंघम पैलेस के एक प्रवक्ता ने कल रात कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि आठ दशक पहले बनी फिल्म स्पष्ट रूप से महारानी के व्यक्तिगत पारिवारिक लेखागार से हासिल की गयी और उसका इस तरह दुरूपयोग हुआ.’’ तब सात साल की राजकुमारी एलिजाबेथ स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में भावी राजा किंग जॉर्ज पंचम द्वारा लिये गये एक पुराने फुटेज में कैमरे के पास खेलती नजर आ रही हैं.

इराक में आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 80 लोगों की मौत

बगदाद: इराक के पूर्वी दियाला प्रांत में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में रमजान के पवित्र महीने के समाप्त होने के अवसर पर एक बाजार में एकत्र हुए कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई.

इराकी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खान बेनी साद कस्बे में हुए हमले में कम से कम 50 लोग घायल हो गए. अस्पताल के अधिकारियों ने मृतक संख्या की पुष्टि की है. अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर यह बात बताईं.

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश के अनुसार इस्लामिक स्टेट समूह ने हमलों की जिम्मेदारी ली है. इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी लेकिन इसे इस समूह से जुड़े अकाउंटों से पोस्ट किया गया है.

रमजान की शुरूआत से ही इस आशंका के कारण इराक के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढा दी गई थी कि सुन्नी आतंकवादी संगठन बगदाद में शिया नीत सरकार को अस्थिर करने के लिए इस मौके का इस्तेमाल नागरिकों पर हमला करने के लिए कर सकते हैं.

पिछले वर्ष इस्ल...

Mad Angles - Badshah :: Punjabi Hit Song

https://www.youtube.com/watch?v=iNUbVKR_ek4  ...

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान कुछ ऐसा होगा नज़ारा

India Festival_AHUJ(1) India Festival_AHUJ India Hindu Festival_AHUJ(2)

आखिर दिल्ली में कोई किसी को बचाता क्यों नहीं हैं?

नई दिल्ली: मीनाक्षी मर्डर केस के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दो भाई मिलकर एक लड़की का कत्ल करते हैं. दोनों भाईयों की मां वारदात में शामिल है. लड़कों की मां मीनाक्षी का हाथ पकड़ती है, उसके बेटे मीनाक्षी पर चाकूओं से वार करते हैं! क्या हो रहा है ये सब? सरेआम मीनाक्षी का कत्ल हुआ. शाम सात बजे के करीब. बीच बाजार में. आसपास सैकड़ों लोग लेकिन सब खामोश. मूकदर्शक बने रहे सब. आखिर दिल्ली में कोई किसी को बचाता क्यों नहीं हैं ? इस सवाल की पड़ताल से पहले आपको बताते हैं मीनाक्षी मर्डर केस की पूरी कहानी. मीनाक्षी का मर्डर दिल्ली के आनंद पर्बत इलाके में गुरूवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब बीच बाजार में हुआ है. शाम साढ़े सात बजे और बीच बाजार में मर्डर से ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि कई लोग मीनाक्षी की मौत के चश्मदीद बने होंगे . एक मासूम की मौत के मूकदर्शक! इंसानियत के नाम पर धब्बा लगाने वाले लोग!   35 बार चाकू से गोदा और मदद के लिए कोई नहीं आया सामने! लोग चाहते तो उसे बचा सकते थे! मीनाक्षी पर पहला हमला दोनों भाईंयों और उसकी मां ने उस वक्त किया जब व...

Ishq Click (2015 Movie)

Trailer :- Ishq Click (Teaser Trailer) Ishq Click is an upcoming 2015 Bollywood Romantic film, directed by Anil Balani and produced by Ajay Jaiswal and Satish Tripathi. It stars Adhyayan Suman and Sara Loren in lead roles. The film is based on the life of a supermodel from Mumbai who struggles very hard to become a top model and a photographer who helps her in her struggle. .Ishq Click Teaser Was Released On 18-July-2015 on 11:30 am IST.

Ishq Click (Teaser Trailer)

https://www.youtube.com/watch?v=b--fZB90o-4  ...

इन घरेलू उपायों को अपनाकर पाएं बदबूदार बालों से छुटकारा

बारिश के मौसम में अक्सर ऐसा होता है कि बालों से बदबू आने लगती है. उमस भरे मौसम में भी बाल पूरी तरह से कभी सूख ही नहीं पाते हैं और ऐसे में उनसे बदबू आने लगती है. कई बार ये स्‍मेली हेयर सिंड्रोम के चलते भी हो सकता है. ये जरूरी नहीं है कि इससे केवल महिलाएं ही प्रभावित हों. किसी भी उम्र और जेंडर के शख्स को ये परेशानी हो सकती है. हां, एक बात जरूर है कि ऑयली हेयर वालों में इस समस्या के होने की आशंका तुलनात्मक रूप से अधिक होती है. इसकी मुख्य वजह ये है कि ऐसे बालों में धूल और धुएं के कण ज्यादा जल्दी चिपकते हैं. इसके अलावा हार्मोनल असंतुलन भी इस परेशानी को बढ़ा देता है. अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर इससे मुक्त‍ि पा सकते हैं: 1. बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बालों की बदबू को कारगर और घरेलू तरीके से दूर किया जा सकता है. इससे बालों का चिपचिपापन कम हो जाता है और बैक्टीरिया द्वारा पनपी बदबू भी समाप्त हो जाती है. एक भाग बेंकिंग पाउडर और तीन भाग पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसे स्कैल्प्स पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और बाद में धो लें. सप्ताह में एक...

बालों को कोमल और मुलायम बनाने के पांच घरेलू उपाय

हर औरत चाहती है कि उसके बाल मुलायम और चमकदार हों. बाल चाहें छोटे हों या लंबे, स्ट्रेट हो या कर्ली; पर्सनैलिटी पर गहरी छाप डालते हैं. बालों की सबसे बाहरी परत पर नेचुरल ऑयल होता है जो बालों के कुदरती मॉइश्चर को लॉक करके रखता है. इसी की वजह से बालों में चमक रहती है और वो मुलायम भी रहते हैं. जब ये लेयर खराब हो जाती है तो बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं. इस लेयर के डैमेज होने की कई वजहें हो सकती हैं. कई बार पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से, कठोर साबुन या शैंपू का इस्तेमाल करने की वजह से, अच्छा कंडिशनर न होने पर या फिर बहुत अधिक सूरज की रोशनी में रहने से भी बाल खराब हो जाते हैं . कई बार इसके लिए बढ़ती उम्र और तनाव भी कारण होते हैं. हालांकि अच्छे बाल पाना इतना मुश्किल भी नहीं है . थोड़े से प्रयास से बालों को कोमल और मुलायम बनाया जा सकता है. 1. बालों को मुलायम बनाने और उनमें चमक लाने के लिए अंडे से बेहतर कुछ भी नहीं. ये इतना कारगर है कि एकबार में ही आपको फर्क नजर आ जाएगा. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, फैटी एसिडस और लैक्टिन होता है, जो बालों की मरम्मत करता है. इसमें ऑलिव ऑय...

इन घरेलू उपायों से रूखे हाथ बन जाएंगे मक्खन से मुलायम

हम अपने हर छोटे-बड़े काम को करने के लिए सबसे पहले हाथ ही बढ़ाते हैं. पर क्या हम अपने हाथों का उतना ध्यान रख पाते हैं जितना रखना चाहिए? शायद नहीं. हाथ अक्सर उपेक्षित ही रह जाते हैं और इस वजह से ये रूखा और भद्दा नजर आने लगता है. रूखे और बेजान हाथों के लिए कई कारक उत्तरदायी हो सकते हैं. कई बार शुष्क हवा, ठंडा मौसम, सूरज की तेज रोशनी, पानी से अत्यधिक संपर्क, केमिकल्स और कठोर साबुन के इस्तेमाल से भी हाथ बेकार हो जाते हैं. इसके अलावा कई मेडिकल कंडिशन्स भी हाथों को रूखा बना देती हैं. अगर आपके हाथ भी रूखे और बदसूरत हो गए हैं तो इन घरेलू उपायों का अपनाकर आप एकबार फिर मक्खन जैसे हाथ पा सकती हैं: 1. ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से हाथ कोमल बनते हैं. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, हेल्दी फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो रूखे हाथों को कोमल और मुलायम बनाने का काम करते हैं. इससे हाथों में मॉइश्चर बना रहता है. 2. ओटमील के इस्तेमाल से भी हाथों का रूखापन और खुरदुरापन ठीक हो जाता है . ये एक नेचुरल क्लींजिंग की तरह काम करता है. इसमें मौजूद प्रोटीन हाथों की नमी को बनाए रखता है जिसस...

क्या आप भी मुंहासों की वजह से चेहरा छिपाने को मजबूर हैं?

क्या आप भी मुंहासों से परेशान हैं? आज के समय में ये एक आम समस्या है. अव्यवस्थ‍ित लाइफस्टाइल और प्रदूषण मुंहासे होने का प्रमुख कारण है. मुंहासों को होने से रोकने के लिए जरूरी है कि चेहरा साफ-सुथरा रहे और आहार पौष्टि‍क. दिल्ली की 'ब्लश क्लीनिक' फ्रेंचाइजी की मालकिन मधु अरोड़ा के अनुसार इन सुझावों को मानकर मुंहासों को होने से रोका जा सकता है: 1. मुंहासे-रोधी खूबियों वाले सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल करें. जैल वाले फेसवॉश से मुंह धुलने के बाद टोनर लगाएं और उसके बाद जैल वाला मॉश्चराइजर लगाएं. 2. मानसून के दौरान साफ-सफाई का ख्याल न रखने पर मुंहासे और बढ़ सकते हैं. इससे बचने के लिए सही ढंग से क्लींजिंग, मॉश्चराइजिंग और टोनिंग करें. गंदे हाथों से चेहरा न छुएं. 3. आपको अपने आहार पर भी ध्यान देना होगा. मानसून में जंक फूड से परहेज करें. तैलीय खाना और सॉफ्ट ड्रिंक त्वचा को तैलीय बनाते हैं. स्वस्थ त्वचा के लिए कम से कम तीन लीटर पानी पिएं. सुबह में सबसे पहले एक गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू निचोड़कर पिएं. आहार में ताजा फल-सब्जी, सलाद, अंकुरित अनाज और दही शामिल करें. ...

इन घरेलू उपायों से पाएं दोमुंहे बालों से मुक्त‍ि

कई ऐसी लड़कियां होती हैं जिनके बाल तो काफी लंबे होते हैं लेकिन दोमुंहे होने की वजह से उन्हें कटवाना जरूरी हो जाता है. दोमुंहे बालों की समस्‍या को मेडिकल की जुबान में trichoptilosis कहते हैं. पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि बाल दोमुंहे होते क्यों हैं? कई बार थर्मल, मेकेनिकल और कैमिकल स्ट्रेस होने की वजह से बाल दोमुंहे हो जाते हैं. इसमें बालों की बाहरी लेयर बेजान हो जाती है. ऐसी हालत में अगर बालों का ध्यान नहीं रखा जाए और उन्हें पूरा मॉइश्चर न मिले तो बालों की हालत और खराब हो जाती है. ऐसे बालों से मुक्त‍ि पाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका उन्हें कटवा देना ही होता है लेकिन उसके बाद बालों का पूरा ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. दोमुंहे बालों से बचने के लिए ये घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं: 1. अंडे का मास्क अंडों में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन उपलब्ध होता है. साथ ही जरूरी फैटी एसिड्स भी. अंडे के इस्तेमाल से जहां हेयर-फॉलिकल्स मजबूत बनता है वहीं ये बालों को मुलायम को पोषित करने का काम भी करता है. अंडे के पीले भाग को ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगाने से लाभ होगा. 2. गर्म तेल से च...

होंठों के कालेपन को दूर करने के कारगर घरेलू उपाय

इस बात में कोई शक नहीं है कि गुलाबी होंठ किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. कुछ महिलाएं तो फिर भी लिपस्टिक लगाकर अपने होंठो का कालापन छिप लेती हैं लेकिन उनका क्‍या जिन्हें लिपस्टि‍क लगाना पसंद न हो? या फिर अगर आप बिना लिपिस्‍टक लगाए नैचुरल लुक में रहना चाहें तो यह कैसे मुमकिन हो सकता है. सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि आखिर होंठ काले कैसे हो जाते हैं. कई बार सूरज की रौशनी के सीधे संपर्क में होने की वजह से, किसी तरह की एलर्जी होने से, सस्ती क्वालिटी के कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से, तंबाकू खाने से, बहुत अधिक सिगरेट पीने से या फिर कैफीन की बहुत ज्यादा मात्रा का सेवन करने से होंठ काले हो जाते हैं. कई बार ये हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से भी हो सकता है. वैसे तो बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होंठों का रंग ठीक किया जा सकता है लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइडइफेक्ट का खतरा भी नहीं रहता है. 1. नींबू नींबू का इस्तेमाल अक्सर काले घेरों को दूर करने के लिए किया जाता है. आप इस...

अगर गर्मी में आता है ज्यादा पसीना तो करें यह उपाय

गर्मी के मौसम में पसीना आना शरीर के लिए अच्छा होता है. पसीना आने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है. लेकिन ज्यादा पसीना आना भी सेहत के लिए ठीक नहीं होता. गर्मियों में ज्यादा पसीना आने की वजह से लोग बेहाल हो जाते हैं. कुछ लोगों के पसीने में ज्यादा बदबू होती है जिसकी वजह से पब्लिक प्लेस और दोस्तों के बीच शर्मिंदा होना पड़ता है. कुछ आसान तरीकों को अपनाकर इस परेशानी से निजात पाया जा सकता है. * गर्मी में बाहर जाने से पहले पसीना आने वाली जगहों पर बर्फ रगड़ने से पसीना कम आता है. * शरीर के जिस हिस्से पर ज्यादा पसीना आता है उस पर आलू के पीस काटकर मलने से पसीना आना कम हो जाता है. * चेहरे पर ज्यादा पसीना आने पर खीरे के रस को चेहरे पर लगाने से पसीने से राहत मिलती है. * जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है उन्हें खाने में नमक की मात्रा कम कर देनी चाहिए. * कुछ लोग ज्यादा पसीना आने के डर से कम पानी पीते हैं जिसकी वजह से पसीने में ज्यादा बदबू आती है. पसीने की बदबू से निजात पाने के लिए अधिक पानी पीना चाहिए. * पसीने वाली जगहों के लगातार गीला रहने ...

ब्रेस्‍ट पेन से निजात पाने के 5 घरेलू नुस्‍खे

महिलाओं को अक्सर ब्रेस्ट में दर्द की शिकायत रहती है. कई बार ये किसी गंभीर बीमारी की वजह से भी हो सकता है. ऐसा भी होता है कि पीरियड्स के दौरान या किसी और वजह से हार्मोन्स में बदलाव हो तो ब्रेस्ट में दर्द होने लगता है. अगर आप चाहें तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर इस दर्द से मुक्ति पा सकती हैं. 1. आइस पैक ब्रेस्ट पेन से छुटकारा पाने के लिए आप आइस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस आइस पैक से ब्रेस्ट का दर्द कम होने के साथ ही सूजन भी कम हो जाएगी. ऐसा दिन में दो से तीन बार करने से जल्दी फायदा होगा. 2. मसाज ब्रेस्ट मसाज करना भी एक अच्छा उपाय है. इससे जहां ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है वहीं ऊतकों को भी फायदा हेाता है. नहाने के दौरान आप किसी अच्छे साबुन या लिक्व‍िड सोप से ब्रेस्ट मसाज कर सकती हैं. इसके अलावा हल्के गर्म ऑलिव ऑयल में कुछ मात्रा कपूर की मिलाकर मसाज करने से भी फायदा होगा. 3. कैस्टर ऑयल से करें मसाज कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक एसिड पाया जाता है, जो ब्रेस्ट पेन दूर करने में बहुत असरदायक है. केवल कैस्टर ऑयल से मसाज नहीं करनी चाहिए. एक चम्मच कैस्टर ऑयल के साथ दो चम...

अच्छे फिगर के लिए ब्रा पहनने से करें परहेज: वैज्ञानिक

अब तक यही कहा जाता रहा है कि परफेक्ट फिगर के लिए ब्रा पहनना बहुत जरूरी है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने बरसों से चली आ रही इस सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रा नहीं पहनने वाली महिलाओं का फिगर अधिक अटरेक्टिव होता है बजाय उनके जो हर वक्त ब्रा पहने रहती हैं . फ्रेंच स्टडी के मुताबिक, अगर कोई महिला ऐसा करती है तो वो साल में करीब 7 मिलीमीटर का लिफ्ट महसूस कर सकती है. जबकि नियम से ब्रा पहनने वाली महिलाओं के साथ ऐसा कुछ नहीं होता है. स्टडी में कहा गया है कि ब्रा पहनने से ब्रेस्ट के सहायक ऊतकों का विकास रुक जाता है. इस वजह से ढीलापन आ जाता है, जबकि आम धारणा इससे बिल्कुल उलट है. सेंटर हॉस्पिटेलियर यूनिवर्सिटेयर द्वारा कराई गई इस स्टडी को जीन-डेनिस रॉयलन ने कंडक्ट किया था जोकि एक स्पोर्ट्स मेडिसीन स्पेशलिस्ट हैं. उनका कहना है कि ब्रा पहनने का न तो कोई मेडिकल फायदा नजर आता है, न ही साइकोलॉजिकल फायदा. वे इस विषय पर 1997 से शोध कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए 18 से 35 उम्र के करीब 330 वॉलेंटियर्स को स्टडी किया है. ये स्टडी मुख्य रूप से इसी उम्र वर्ग की महिलाओं के लिए है. ...

आपके घर में ही छिपे हैं पेट की चर्बी कम करने के 7 उपाय

घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करने और अस्त-व्यस्त दिनचर्या का हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है लेकिन इसका सबसे अधिक असर हमारे पेट पर दिखाई देता है. आप अपने आस-पास ऐसे कई लोगों को देखते होंगे, जिनके पेट ने बेडौल आकार ले लिया है. जरा सोचिए, अगर ये आपको इतना अजीब लगता है तो बेडौल शरीर वाले उसे शख्स को खुद कितना बुरा लगता होगा. कई बार ये बेडौल पेट लोगों के बीच इंबैरेसमेंट की वजह भी बन जाता है. अगर आपके घर में भी कोई ऐसा शख्स है और आप उसे फिट बनाना चाहती हैं तो इन चीजों को अपनी डाइट में अपनाकर देखिए. एक ओर जहां इन उपायों का कोई नुकसान नहीं है वही घर में उपलब्ध होने के कारण आप आसानी से इन्हें अपना भी सकती हैं. 1. बादाम बादाम में अच्छी मात्रा में स्वास्थ्यवर्धक फैट उपलब्ध होता है. इसमें मौजूद POLYUNSATURATED और MONOUNSATURATED फैट ओवर ईटिंग से बचाता है. दरअसल, बादाम भूख को दबाने का काम करता है. साथ ही ये दिल संबंधी बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार है. इसमें हाई फाइबर की मौजूदगी एक लंबे समय तक आपको भूख का एहसास नहीं होने देती है. ऐसे में अगर आप फैट बढ़ाने वाले स्नैक्स खाते हैं...

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू, आनंदी बेन पटेल भी हुई शामिल

अहमदाबाद में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं की भीड़ इस सालाना आयोजन में शामिल होने के लिए उमड़ी. पूजा अर्चना में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन भी शामिल हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगन्नाथ यात्रा शुरू होने पर ट्विट कर बधाई दी है. मोदी ने 2013 में रथयात्रा में अपने शामिल होने की तस्वीरें भी शेयर की है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ के यहां पुराने शहर में जमालपुर स्थित मंदिर से निकल कर लगभग 14 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग से होते हुए वापस देर शाम मंदिर लौटने वाली इस यात्रा के सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. इस बीच, 18 साल बाद आषाढ़ अधिकमास के कारण मंदिर में प्रतिमाओं का शुक्रवार को नवकलेवर किया गया. दुनियाभर से आते हैं भक्त पुरी में भी रथयात्रा के लिए पुख्ता तैयारी की गई है. हिंद...

क्या आपका बच्चा भी अकेले कोने में बैठकर ये हरकत करता है?

तकनीकी जगत में हर रोज कुछ नया हो रहा है. इस तरक्की से हमारा और आपका जीवन भी खासा प्रभावित हो रहा है. कुछ मायनों में ये प्रभाव सकारात्मक है और कुछ मायनों में नकारात्मक. हमारे साथ-साथ हमारे बच्चों का जीवन भी इससे अछूता नहीं रह गया है. महज दो साल की उम्र में वे मोबाइल, टैबलेट व कंप्यूटर में इस कदर खो जाते हैं कि खुद को आसपास के माहौल से अलग कर लेते हैं. इसका असर उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर पड़ता है. चार साल की अरुणिमा ने एक साल पहले पहली बार मोबाइल फोन अपने हाथ में लिया था. इसके बाद उसके रंग बिरंगे डिस्प्ले में वह इस कदर खोई कि स्कूल के बाद और छुट्टियों के दौरान उसका एकमात्र हमसफर वही मोबाइल है. मुंबई में रहने वाली चार साल की अक्षिणी दीक्षित दो साल पहले टैबलेट से रूबरू हुई. आज की तारीख में वह यू-ट्यूब पर कविताएं सुनती है और विभिन्न प्रकार के गाने व गेम्स डाउनलोड करती है. स्क्रीन ने धीरे-धीरे न सिर्फ उसके आउटडोर खेलों की जगह ले ली है बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ बिताने वाले वक्त पर भी अधिकार कर लिया है. अरुणिमा और अक्षिणी सिर्फ दो नाम हैं. विशेषज्ञों की मानें तो भारतीय बच...

Friday 17 July 2015

पत्नी की मर्जी के बिना बनाया गया संबंध अपराध माना जाएगा!

केंद्र सरकार द्वारा गठित एक कमेटी ने मैरिटल रेप को अपराध माने जाने की सिफारिश की है. सरकार द्वारा गठित पाम राजपूत कमेटी ने सिफारिश की है कि मैरिटल रेप को अपराध की श्रेणी में रखा जाना चाहिए. सोमवार को एक अंतर मंत्रालय समूह कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा करेगी. सरकार नहीं है सहमत! गौरतलब है कि सरकार की राय और कमेटी की सिफारिशों में काफी अंतर है. गृहराज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने अप्रैल में राज्यसभा में कहा था कि मैरिटल रेप की अवधारणा भारतीय समाज के हिसाब से ठीक नहीं है क्योंकि यहां शिक्षा, आर्थिक हालात, सामाजिक रीति रिवाज और धार्मिक मसले भी जुड़े होते हैं. हालांकि सोशल एक्टिविस्ट सरकार के इस रुख का विरोध करते रहे हैं. इनका कहना है कि यूएन की कमेटी भी मैरिटल रेप को अपराध के दायरे में रखने को जरूरी बता चुकी है. जस्टिस वर्मा कमेटी ने भी मैरिटल रेप को अपराध के दायरे में रखने की सिफारिश की थी. मेनका गांधी ने किया समर्थन महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मैरिटल रेप को अपराध के दायरे में लाने का समर्थन किया है. मेनका ने हाल ही में कहा था, 'महिलाओं के खिलाफ हिंसा को अ...

संत श्री जलाराम बापा

जलाराम बापा का जन्म सन्‌ 1799 में गुजरात के राजकोट जिले के वीरपुर गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रधान ठक्कर और माँ का नाम राजबाई था। बापा की माँ एक धार्मिक महिला थी, जो साधु-सन्तों की बहुत सेवा करती थी। उनकी सेवा से प्रसन्न होकर संत रघुवीर दास जी ने आशीर्वाद दिया कि उनका दुसरा प़ुत्र जलाराम ईश्वर तथा साधु-भक्ति और सेवा की मिसाल बनेगा। 16 साल की उम्र में श्री जलाराम का विवाह वीरबाई से हुआ। परन्तु वे वैवाहिक बन्धन से दूर होकर सेवा कार्यो में लगना चाहते थे। जब श्री जलाराम ने तीर्थयात्राओं पर निकलने का विश्चय किया तो पत्नी वीरबाई ने भी बापा के कार्यो में अनुसरण करने में विश्चय दिखाया। 18 साल की उम्र में जलाराम बापा ने फतेहपूर के संत श्री भोजलराम को अपना गुरू स्वीकार किया। गुरू ने गुरूमाला और श्री राम नाम का मंत्र लेकर उन्हें सेवा कार्य में आगे बढ़ने के लिये ...

दिल्ली का नन्हा शुभम बना वर्ल्ड चैंपियन

नई दिल्ली: हरियाणा के पहलवान परिवार में जन्मे दिल्ली के एक 10 साल के लड़के ने बीती रात कैलीफॉर्निया के सैन डिएगो में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है. जी हां 10 साल के शुभम जगलान ने बीती रात तीन दौर के मुकाबले के बाद शुभम ने 7 अंडर पार-179 के स्कोर के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ये बड़ा कारनामा कर दिखाया.

इसके बाद शुभम ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ''आई हैव फाइनली डन इट.''(आखिर मैनें कर दिखाया.) पिछले साल के रनरअप शुभम ने कहा कि उन्होनें जूनियर गोल्फ में एक बेहद प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीत अपने नाम कर लिया है.

शुभम ने इस बड़ी जीत के बाद अपने परिवार, दिल्ली गोल्फ कल्ब, गोल्फ फाउंडेशन और अपनी कोच नौनिता लाल कुरैशी को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया. शुभम ने कहा, ''मुझे इस मकाम तक पहुंचाने में मेरी कोच नौनीता ने अहम रोल अदा किया है जिन्होनें मेरे खेल और दिमाग को इस लेवल पर खेलने के लिए मजबूत किया.''

इसके साथ ही उन्होने कहा यह उनके और उनके पित...

10 Amazing Alive Foods in the World

There are many delicacies with raw flesh of animals as the key ingredients. For instance, there are the carpaccio, hoe, sushi, steak tartare, and many more, which involve uncooked meat or fish. But, the creators of gourmet delights, at one point, went a little too far, and decided to place live creatures or animal parts on the plate. This resulted in plates of moving food items. Let us take a look at the appetizing world of some of the most amazing alive foods, and see how many you would like to try.

Top 10 Most Amazing Alive Foods:

10. Ying Yang Yu

Ying Yang Yu Fish The Chinese concept of ‘yin-yang’ or complementary opposite...

श्रीनगर में फिर आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए

नई दिल्ली: श्रीनगर में आईएस और पाकिस्तान के झंडे फिर लहराए गये. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक फिर आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए हैं. जुमे के दिन अलविदा की नमाज़ पढ़ने के बाद सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारियों ने खूब हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की. जवाब में पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े.   पिछले कुछ महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ-साथ IS के झंडे फहराए जाने की कई घटनाएं हई हैं, जो गंभीर चिंता की बात है....

...जब लाइव शो के दौरान सिंगर का सैनिटरी पैड

नई दिल्ली: मेक्सिकन सिंगर पेट्रिशिया नविदाद के साथ लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जो हुआ वह शायद किसी और के साथ होता तो वह शर्म से पानी पानी हो जाता. पेट्रिशिया नविदाद मंच पर जब लाइव परफॉर्मेंस दे रहीं थीं तभी अचानक उनका सेनेटरी पैड मंच पर गिर पड़ा.

इसके बाद पेट्रिशिया ने जो किया वह काबिल ए ताऱीफ था. उन्होंने एक सेकेंड के लिए भी अपनी परफॉर्मेंस नहीं रोकी. वह लगातार स्टेज़ पर पूरे कॉन्फिडेंस से परफॉर्म करतीं रहीं. इसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई। खासतौर से पुरुषों ने इस बात के लिए उनकी काफी आलोचना की।

पेट्रिशिया ने ट्वीट कर बहुत शानदार जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, '' कहते हैं कि जिन पुरुषों को एक रानी (उनकी मां) से सीख मिलती है, वे पुरुष दूसरी औरतों को राजकुमारी की तरह इज्जत देते हैं, लेकिन, जो पुरुष औरतों का शोषण करते हैं या उनका अ...

जानें: बजरंगी भाईजान क्यों है Must Watch फिल्म

नई दिल्लीः आज सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान रीलीज हो गई है. ये फिल्म ईद के मौके पर उनके फैंस के लिए ईदी का तोहफा है. 'एक था टाइगर' के बाद एक बार फिर निर्देशक कबीर खान और सलमान खान की सुपरहिट जोड़ी आपके सामने नई फिल्म लेकर हाजिर है.

इस फिल्म को देखने के लिए अगर आपके मन में किसी तरह का संदेह है तो हम आपको ऐसे कारण बता रहे हैं जो इस फिल्म को बनाते हैं Must Watch.

 

1. सलमान खान 'किक' के पूरे एक साल बाद अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' लेकर लाएं हैं. साल में एक बार सलमान खान जैसे सुपर स्टार की फिल्म आती है. ऐसे में  इस फिल्म को हॉल में  देखना चाहिए.

जम्मू कश्मीर से मोदी ने दी ईद की बधाई

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की बधाई दी. इफ्तार पार्टी नहीं देने और राष्ट्रपति के इफ्तार में नहीं जाने पर विवाद हुआ था. जम्मू-कश्मीर दौरे पर पीएम ने जम्मू यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. हाल ही में राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में न जाने पर और खुद इफ्तार पार्टी न देने पर पीएम की काफी आलोचना हुई थी.   ईद उल फितर से पहले आखिरी शुक्रवार होने पर देश भर में लोगों में जबरदस्त उत्साह है.  ...

‘चल वहां जाते है’ से फिर नज़र आएंगे टाइगर-कृति

मुंबई: ‘चल वहां जाते है’ का पहला पोस्टर सबके सामने आ गया है. ‘हीरोपंती’ फेम टाइगर श्रॉफ और कीर्ति सैनन एक बार फिर से साथ दिखने जा रहे हैं . प्रोड्यूसर भूषण कुमार के म्यूजिक वीडियो ‘चल वहां जाते है’ में दोनों साथ-साथ नजर आने वाले हैं. इस रोमांटिक गाने को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है जबकि गाने को आवाज म्यूजिक सेंसेशन अरिजीत सिंह ने दिया है.

इस म्यूजिक वीडियो में टाइगर और कीर्ति कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाने वाले हैं, आपको बता दें कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इससे पहले टाइगर श्रॉफ के साथ एक म्यूज़िक वीडियो ‘ज़िदगी आ रहा हूं मैं’ किया था, जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस गाने के बाद ही भूषण ने टाइगर के साथ एक और गाना शूट करने का फैसला लिया.

वीडियो में पहली बार कीर्ति पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ टैंगो स्टाइल करती हुई नज़र आएंगी. जिसके लिए कीर्ति ने टाइगर के साथ थोड़ा रिहर्सल भी किया.

...

REASONS: क्यों ना देखें सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान'

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' उनकी पिछली कुछ फिल्मों से अलग तो है लेकिन बेहतर नहीं है. इंटरवल तक फिल्म में देखने के लिए कुछ नया नहीं है आप सब कुछ ट्रेलर में देख चुके हैं. सेकेंड हाफ में  अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री के बाद फिल्म थोड़ी देखने लायक है. लीड एक्टर तो सलमान खान और करीना कपूर हैं लेकिन ये दोनों पूरी तरह अपनी भूमिका  को चरितार्थ करने में असफल रहे हैं. हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म की जान हैं.

यह फिल्म सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन' इमेज को बनाने में कारगर साबित हो सकती है लेकिन पर्दे पर सलमान खान इस रोल में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते.

अगर आप सलमान खान के फैंन हैं तो यह फिल्म जरूर देखेंगे लेकिन यहां आपको बताते हैं कि आप यह फिल्म क्यों ना देखें-

1. अगर आप सलमान खान से अच्छे अभिनय की उम्मीद करते हैं तो ना देखें क्योंकि आप बहुत निराश होंगे....

खूबसूरती की वजह से चर्चा में आई IPS की एक और तस्वीर वायरल

कुछ लोगों ने मरीन जोसफ की इस फोटो की आलोचना की. मीडिया में जोसफ की इस फोटो की चर्चा शुरू हो गई. मीडिया ने जोसफ की इस बात के लि एखिचाई की उन्होंने वर्दी में एक्टर के साथ फोटो खिंचवाया और प्रोटोकॉल तोड़ी.

 

लगातार हो रहीं आलोचनाओं के बाद मरीन जोसफ अपने फेसबुक सफाई देत हुए अपने आलोचकों पर खूब बरसीं. जोसफ फेसबुक पर लिखा, ''मैं वहां गेस्ट थी और फोटो खिंचवाते वक्त ऑफिशियल ड्यूटी पर नहीं थी. होम मिनिस्टर जा चुके थे और मंच से दूसरे गेस्ट भी हट चुके थे. अगर मेरी वहां कोई ड्यूटी नहीं थी तो मुझे क्या करना चाहिए था? क्या मैं मंच से कूद जाती? क्या मुझे अटेंशन मुद्रा में ऑडियंस को सैल्यूट करना चाहिए था? जो मीडिया चैनल इस तरह की नीच हरकत पर उतर आए हैं, उन पर दया आती है. मैं प्रार्थना करती हूं कि इस तरह की कोशिशें ही स...

बॉलीवुड ने 'बजरंगी भाईजान' को बताया बेस्ट

मुंबई: जुमे के दिन रिलीज हुई सलमान की 'बजंरगी भाईजान' की अनुपम खेर, अनिल कपूर, रणदीप हुड्डा, जैकलीन फर्नाडीज, सोनाक्षी सिन्हा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने खूब तारीफ की है.

उन्होंने इसे सलमान की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म करार दिया है. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म को न केवल सलमान की 'बेहतरीन' अदाकारी के लिए, बल्कि इसकी विषयवस्तु के लिए भी सराहा जा रहा है.

बॉलीवुड ने शुक्रवार को ट्विटर पर इसे 'मस्ट वॉच' फिल्म करार देते हुए लिखा :