Tuesday 21 July 2015

भारत के जंगी बेड़े से कदमताल करेगें चीन के युद्धपोत

नई दिल्ली: चीन ने भारत में आयोजित इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दे दी है  यानि  जल्द ही चीन के युद्धपोत भारत के जंगी बेड़े के साथ बंगाल की खाड़ी में कदम से कदम मिलाते दिखाए देंगे. इस बात की जानकारी नौसेना के एक बड़े अधिकारी ने न्यूज को दी.

अगले साल फरवरी में भारतीय नौसेना ‘अंतर्राष्ट्रीय जहाजी बेड़े की समीक्षा’ का आयोजन करने जा रहा है. नौसेना के पूर्वी कमांड के विशाखापट्टनम स्थित मुख्यालय में इस अंतर्राष्ट्रीय सैन्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है.

भारत ने करीब 90 देशों को इस आयोजन के लिए आमंत्रण भेजा था. अब तक 45 देश इस फ्लीट रिव्यू में भाग लेने के लिए हामी भर चुके हैं. इन देशों में अमेरिका, रशिया, फ्रांस, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसी बड़ी नौसेनाएं भी शामिल हैं. लेकिन सबसे चौकाने वाला नाम था चीन. हालांकि दोनों देशों की (थल) सेनाएं पिछले कई सालों से 'हैंड इन हैंड' नाम के नाम से युद्धभ्यास करती आ रहीं हैं.

आईएफआर में दुन...

No comments:

Post a Comment