Saturday 18 July 2015

चीन ने बनाया नया हथियार, बिना चोट दिए करेगा काम

बीजिंग: चीन ने एक गैर घातक, सूक्ष्म तरंग से चलने वाला हथियार विकसित किया है जिसका निशाना बनने वाले व्यक्ति को असहनीय जलन होती है और इसे भीड़ को नियंत्रित करने, समुद्री डकैतों के खिलाफ और आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

WB-I नामक इस हथियार में एक तरंग किरणों के माध्यम से त्वचा के भीतर वाटर टिशूओं को उत्तेजित करके मानव शरीर को चोट पहुंचाए बिना असहनीय पीड़ा दे सकता है.

इसकी मारक क्षमता 80 मीटर है लेकिन शक्ति बढाने के यंत्र का इस्तेमाल करके इस क्षमता को एक किलोमीटर तक बढाया जा सकता है.

पोत एवं समूद्री हथियारों के विशेषज्ञ कुई यिलियांग ने कहा, ‘‘ हथियार की अच्छी बाजार संभावनाएं है क्योंकि यह कानून प्रवर्तन अभियानों के लिए समुद्री सतर्कता अधिकारियों और पोत पर तट रक्षक द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए बेहद उपयोगी है.’’ ऐसे हथियार विकसित करने वाला चीन एकमात्र देश नहीं है. अमेरिका ने ...

No comments:

Post a Comment