Saturday 18 July 2015

इन घरेलू उपायों को अपनाकर पाएं बदबूदार बालों से छुटकारा

बारिश के मौसम में अक्सर ऐसा होता है कि बालों से बदबू आने लगती है. उमस भरे मौसम में भी बाल पूरी तरह से कभी सूख ही नहीं पाते हैं और ऐसे में उनसे बदबू आने लगती है. कई बार ये स्‍मेली हेयर सिंड्रोम के चलते भी हो सकता है. ये जरूरी नहीं है कि इससे केवल महिलाएं ही प्रभावित हों. किसी भी उम्र और जेंडर के शख्स को ये परेशानी हो सकती है. हां, एक बात जरूर है कि ऑयली हेयर वालों में इस समस्या के होने की आशंका तुलनात्मक रूप से अधिक होती है. इसकी मुख्य वजह ये है कि ऐसे बालों में धूल और धुएं के कण ज्यादा जल्दी चिपकते हैं. इसके अलावा हार्मोनल असंतुलन भी इस परेशानी को बढ़ा देता है. अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर इससे मुक्त‍ि पा सकते हैं: 1. बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बालों की बदबू को कारगर और घरेलू तरीके से दूर किया जा सकता है. इससे बालों का चिपचिपापन कम हो जाता है और बैक्टीरिया द्वारा पनपी बदबू भी समाप्त हो जाती है. एक भाग बेंकिंग पाउडर और तीन भाग पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसे स्कैल्प्स पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और बाद में धो लें. सप्ताह में एक...

No comments:

Post a Comment