Tuesday, 21 July 2015

सलमान को मुश्किल लगी 'बजंरगी भाईजान' की भूमिका

मुंबई: 'किक', 'दबंग' और 'वांटेड' जैसी मारधाड़पूर्ण फिल्में कर चुके सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उन्हें 'बजरंगी भाईजान' में अपनी इस 'दबंग छवि' को तोड़ने में काफी दिक्कत हुई.

सलमान (49) ने यहां कहा, "मेरे लिए 'दबंग', 'वांटेड' और अन्य फिल्में करने के बाद फिलहाल ऐसा (बिना मारधाड़ वाली भूमिका निभाना) करना मुश्किल था. सीधे-सादे किरदार के साथ वापसी चुनौतीपूर्ण थी."

सलमान ने हालांकि कहा कि 'बजरंगी भाईजान' में कुछ हद तक एक्शन है.

उन्होंने कहा, "फिल्म में (बजरंगी भाईजान) मारधाड़ और सब कुछ है, लेकिन यह सीधी-सादी और भावनात्मक फिल्म है. हमने फिल्म में एक ठेठ हिंदुस्तानी किरदार दिखाया है, जिसे देखकर लोगों को अहसास हो कि 'वाह! कितना बढ़िया है', 'बेचारा'."

17 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म के सह-निर्माता सलमान खान फिल्म्स और रॉकलिन वेंकटेश हैं.

यह अपने पहले सप्ताहांत में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में ...

No comments:

Post a Comment