Tuesday 21 July 2015

आगरा: बजरंग दल ने लड़कियों को बांटे पर्चे, लव-जेहाद से किया खबरदार

नई दिल्लीः आगरा में फिर लव जेहाद की मुहिम शुरू हो गई है. बजरंग दल के अज्जू चौहान ने 'बेटी बचाओ और बहू लाओ' अभियान की शुरूआत की है और इसके लिए पर्चे छपवाकर स्कूली छात्राओं को बांटे हैं. पर्चे में लव जेहाद के बारे में समझाया गया है.

पम्पप्लेट के माध्यम से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूली छत्राओं को बताया कि लव जेहाद क्या है, इसके क्या परिणाम होते हैं. पम्पप्लेट में लिखा था कि किस तरह मुस्लिम लड़के हाथ में कलावा बांध कर, गले में हिन्दू लॉकेट और नाम बदलकर हिन्दू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते हैं.

अज्जू चौहान इससे पहले भी घर वापसी को लेकर चर्चा में आए थे. आगरा मे घर वापसी मुहिम चलाई थी जिस पर विवाद हुआ था.

क्या है लव-जेहाद?

बीते 5 साल से इस शब्द का चलन भारत में होना शुरू हुआ है. इसका सीधा मतलब ये माना जाता है कि मुस्लिम लकड़े के जरिए दूसरे मज़हब की लड़की को प्यार में फंसाकर मुसलमान बनाना. ये शब्द हिंदूवादी संगठनों ने गढ़ा है. इस्लाम में ऐसे किस...

No comments:

Post a Comment