Saturday, 18 July 2015

इस पाक रिपोर्टर को देख कर गढ़ा गया नवाजुद्दीन का कैरेक्टर

नई दिल्ली: माना जाता है कि सलमान की फिल्म में सिर्फ सलमान होते हैं. लेकिन बजरंगी भाईजान ने सलमान की छवि ही नहीं बदली ये धारणा भी ध्वस्त कर दी है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए जितनी तालियां बजी हैं उतना सलमान के लिए भी नहीं बजी होंगी. नवाजुद्दीन की एंट्री तो और भी दिलचस्प है.

फिल्म पर्दे पर आ चुकी है लेकिन फिल्म के प्रोमोज में सलमान के सामने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी ने हर किसी को चौंका दिया था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ना सिर्फ प्रोमो में नजर आए बल्कि उनके डायलॉग भी सुनाई दिए. ऐसे में ये कयास लग रहे थे कि बजरंगी भाईजान में कुछ नया देखने को मिलेगा और हुआ भी वही. सबसे रोचक है नवाजुद्दीन की बतौर चांद नवाब एंट्री.

No comments:

Post a Comment