Tuesday 21 July 2015

उज्जैन में बारिश का कहर, पहली बार महाकाल के गर्भगृह में घुसा पानी

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के उज्जैन में पिछले दो दिनों से हो रही भयंकर बारिश अब रुक गई है, लेकिन पूरे शहर के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. उज्जैन में बहने वाली नदी शिप्रा अपने उफान पर है और अभी भी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है.

यह पहली बार है कि महाकाल के गर्भगृह तक पानी जा पहुंचा और शिवलिंग डूब गया. सुबह की भस्म आरती  के लिए गर्भगृह से पहले पानी निकाला गया उसके बाद  भव्य भस्म आरती को की गई.

जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से मंदिर के अंदर बने कोटी कुंड तीर्थ पानी से पूरी तरह भर गया है. कोटी कुंड का पानी रिसकर मंदिर के अंदर गर्भगृह तक पहुंच रहा है. हजारों सालों बाद ऐसा मंजर साममे आया. भस्म आरती के बाद मोटर चलाकर गर्भगृह से पानी बाहर निकाला गया.

इसके साथ ही मंदिर परिसर में भी कई जगहों पर पानी घुस गया है. महाकालेश्वर कुंड में भी पानी ऊपर तक बह रहा है.  बारिश से उज्जैन में सावन माहीने की तैयारियों को भी झटका लगा है.

इस मौसम की रिकार्ड बारि...

No comments:

Post a Comment