Wednesday 22 July 2015

IND'A'vsAUS'A': चमका राहुल और पुजारा का बल्ला

चेन्नईः ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय अन ऑफिशियल टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज के एल राहुल(96)और कप्तान चेतेश्वर पुजारा(55) ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. राहुल केवल चार रन से शतक से चूक गये. इन दोनों के अलावा भारत ‘ए’ का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखरा नजर आया. टीम ने मैच के शुरूआती दिन आज यहां छह विकेट पर 221 रन बनाये.

राहुल ने 96 रन की सधी हुई पारी खेलकर अगले महीने के श्रीलंका दौरे के लिये सही समय पर अपना दावा पेश किया. राहुल डेंगु होने के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा पाये थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज और स्पिन आक्रमण के सामने अच्छी पारी खेलकर उन्होंने कल होने वाली बैठक में चयनकर्ताओं का काम भी आसान कर दिया. पुजारा का भारतीय टीम में चयन पहले ही पक्का माना जा रहा था लेकिन उन्होंने 55 रन की पारी खेलकर फिर से अपने बल्लेबाजी कौशल की झलक दिखायी.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी भारतीय टीम ने दूसरे ही ओवर में अभिनव मुकुंद (9) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. हालांकि राहुल और ...

No comments:

Post a Comment