Saturday 18 July 2015

इन घरेलू उपायों से पाएं दोमुंहे बालों से मुक्त‍ि

कई ऐसी लड़कियां होती हैं जिनके बाल तो काफी लंबे होते हैं लेकिन दोमुंहे होने की वजह से उन्हें कटवाना जरूरी हो जाता है. दोमुंहे बालों की समस्‍या को मेडिकल की जुबान में trichoptilosis कहते हैं. पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि बाल दोमुंहे होते क्यों हैं? कई बार थर्मल, मेकेनिकल और कैमिकल स्ट्रेस होने की वजह से बाल दोमुंहे हो जाते हैं. इसमें बालों की बाहरी लेयर बेजान हो जाती है. ऐसी हालत में अगर बालों का ध्यान नहीं रखा जाए और उन्हें पूरा मॉइश्चर न मिले तो बालों की हालत और खराब हो जाती है. ऐसे बालों से मुक्त‍ि पाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका उन्हें कटवा देना ही होता है लेकिन उसके बाद बालों का पूरा ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. दोमुंहे बालों से बचने के लिए ये घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं: 1. अंडे का मास्क अंडों में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन उपलब्ध होता है. साथ ही जरूरी फैटी एसिड्स भी. अंडे के इस्तेमाल से जहां हेयर-फॉलिकल्स मजबूत बनता है वहीं ये बालों को मुलायम को पोषित करने का काम भी करता है. अंडे के पीले भाग को ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगाने से लाभ होगा. 2. गर्म तेल से च...

No comments:

Post a Comment