Friday 17 July 2015

दिल्ली का नन्हा शुभम बना वर्ल्ड चैंपियन

नई दिल्ली: हरियाणा के पहलवान परिवार में जन्मे दिल्ली के एक 10 साल के लड़के ने बीती रात कैलीफॉर्निया के सैन डिएगो में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है. जी हां 10 साल के शुभम जगलान ने बीती रात तीन दौर के मुकाबले के बाद शुभम ने 7 अंडर पार-179 के स्कोर के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ये बड़ा कारनामा कर दिखाया.

इसके बाद शुभम ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ''आई हैव फाइनली डन इट.''(आखिर मैनें कर दिखाया.) पिछले साल के रनरअप शुभम ने कहा कि उन्होनें जूनियर गोल्फ में एक बेहद प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीत अपने नाम कर लिया है.

शुभम ने इस बड़ी जीत के बाद अपने परिवार, दिल्ली गोल्फ कल्ब, गोल्फ फाउंडेशन और अपनी कोच नौनिता लाल कुरैशी को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया. शुभम ने कहा, ''मुझे इस मकाम तक पहुंचाने में मेरी कोच नौनीता ने अहम रोल अदा किया है जिन्होनें मेरे खेल और दिमाग को इस लेवल पर खेलने के लिए मजबूत किया.''

इसके साथ ही उन्होने कहा यह उनके और उनके पित...

No comments:

Post a Comment