Monday, 20 July 2015

रजनीकांत की अगली फिल्म में राधिका आप्टे?

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्म 'धोनी' और 'लेजेंड' में काम कर चुकी अभिनेत्री राधिका आप्टे सुपरस्टार रजनीकांत की 159वीं अनाम फिल्म में काम कर सकती हैं. इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से मलेशिया में शुरू हो जाएगी.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए राधिका से बातचीत की जा रही है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है. पहले दौर की बातचीत चल रही है."

इस फिल्म का निर्देशन रजनीकांत करेंगे. फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर की भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि अभी फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. अगस्त के पहले सप्ताह में फिल्म की टीम शूटिंग के लिए मलेशिया रवाना हो जाएगी.

...

No comments:

Post a Comment