लंदन: दक्षिण कोरियाई गायक साय की रॉल्स रॉयस चीन में एक चौराहे पर बस से टकरा गई जिसके कारण उनकी कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

डेली मिरर के अनुसार, गुरूवार की दोपहर हुए हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. गायक तब पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में हवाईअड्डे से अपने होटल के लिए जा रहे थे.
ऐसा कहा गया है कि पॉप सनसनी 37 साल के साय को एक पोर्श कार में ले जाया गया .
No comments:
Post a Comment