Monday, 20 July 2015

होटलों, ब्राइडल बुटिक और मॉल से जिहादियों को लुभा रहा है ISIS

लंदन: इस्लामिक स्टेट संगठन शानदार फाइव स्टार होटल, दुल्हनों के लिए कपड़े की दुकानों और शॉपिंग मॉल चला रहा है ताकि उत्तरी इराक के शहर मोसुल में सोशल मीडिया के जरिए नये विदेशी जिहादियों को लुभाया जा सके. मोसुल पर दुर्दांत आतंकवादी संगठन ने एक साल पहले कब्जा किया था.

मिरर अखबार की खबर के मुताबिक आतंकवादी संगठन अपने बार, ‘ब्राइडल बुटिक’ और शॉपिंग मॉलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल कर इनका प्रचार कर रहा है.

संगठन ने टिगरिस नदी के किनारे फाइव स्टार होटल नाइनवेह होटल को लेकर भी शेखी बघारी है कि यह दोबारा खुल गया है, जो जिहादियों की शादी के लिए मशहूर है. इराक में मोसुल की ...

No comments:

Post a Comment