Tuesday 30 June 2015

भारत के युद्धक टैंक अर्जुन की चीनी सेना ने सराहना की

बीजिंग: भारत के स्वदेश निर्मित मुख्य युद्धक टैंक ‘अर्जुन’ की चीनी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने आज सराहना करते हुए इसे भारतीय परिस्थितियों में बहुत अच्छा बताया. वहीं, पीएलए ने पहली बार अपने व्यापक आधुनिकीरण की झलक दिखाने को लेकर भारतीय मीडिया के लिए अपने संस्थानों को खोला है.

बेहतर हुए सैन्य संबंध का संकेत देते हुए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने आंगतुक भारतीय पत्रकारों की एक टीम के लिए मुख्य सैन्य संस्थान..एकेडमी ऑफ आर्मर्ड फोर्सेज इंजीनयरिंग के दरवाजे खोल दिए हैं, जो सालाना 6,000 कैडेट को प्रशिक्षण देता है.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित युद्धक टैंक अर्जुन के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ कर्नल लियू देगांग ने कहा कि यह बहुत अच्छा है और भारतीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है. वह एकेडमी के उप कमांडर हैं. एकेडमी भारत के युद्ध साजो सामान पर करीबी नजर रखती है.

अर्जुन तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है जिसे सेना के लिए डीआरडीओ ने विकसित किया है. यह एक एमटीयू मल्ट...

गंगा की सौगंध: क्या बांधों से मर जाएगी गंगा?

टिहरी बांध जब बन रहा था तब भारी विरोध हुआ था. बांधों का विरोध अब भी हो रहा है. सवाल उठता है कि राजनीति हो रही है और क्या विकास की बात करने वाले मोदी संत समाज की नाराजगी को झेलते हुए बीच का रास्ता निकाल सकेंगे?
गोमुख से निकलती है भागीरथी. उछलती कूदती और लगभग दौड़ते हुए गंगोत्री भागीरथी पहुंचती है. यहां से भैरोंघाटी और हर्सिल होते हुए भटवाड़ी पहुंचती है भागीरथी. और भटवाड़ी से ही भागीरथी को बांधों के जरिए बांधने का सिलसिला शुरु हो जाता है.   भटवाड़ी के पास भागीरथी पर दो बड़े बांधों पर काम नबंबर 2010 से बंद पड़ा है. 600 मेगावाट की लोहारी नागपाला पनबिजली परियोजना और 480 मेगावाट की पाला मनेरी पनबिजली परियोजना. इन दोनों परियोजनाओं के तहत बांध बनाकर भागीरथी का पानी रोका जाना था , वो पानी ऐसी स...

Haji Mastan Mirza's biography

Haji Mastan Mirza Biography In Hindi

 
मुंबई।  मायानगरी मुंबई का अंडरवर्ल्ड हमेशा से ही भारतीय जनमानस के लिए एक कौतुहल का विषय रहा है। जहां इस जगह ने कुछ राबिनहुड जैसे गरीबों के मसीहा माफियाओं को जन्म दिया, वहीं इसी जगह से उभरा दाऊद जैसा एक गैंगस्टर जिसने डॉन की परिभाषा बदल कर रख दी।
मुंबई अंडरवर्ल्ड में एक से बढ़कर एक किरदार हुए हैं। यहां की कहानी का तिलिस्म ही कुछ ऐसा है कि चाहे फिल्म हो या साहित्य, कोई भी इसका उल्लेख करने का मोह नहीं छोड़ पाता। खैर, इस सीरीज में हम कोशिश करेंगे...

All Is Well (2015 Movie)

All Is Well (Motion Poster)   All Is Well is an upcoming Bollywood family drama film directed by Umesh Shukla and produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Shyam Bajaj and Varun Bajaj and co-produced by Ajay Kapoor. It stars Abhishek Bachchan, Rishi Kapoor, Asin and Supriya Pathak in lead roles. The film tackles a thorny issue with a social message similar to Shukla's previous venture OMG – Oh My God!. The film is scheduled for release on August 21, 2015.
All Is Well
Directed by Umesh Shukla
Produced by Bhushan Kumar Kishan Kumar Shyam Bajaj Varun Bajaj
Written by Sumit Arora Niren...

All Is Well (Motion Poster)

https://www.youtube.com/watch?v=8_Fk_Z80Tn8...

Funny Video :: Bajrangi Bhaijaan Trailer Spoof

https://www.youtube.com/watch?v=nKX524z3p7A...

Single Song :: Tere Ishq Main - (Bilal Amir)

https://www.youtube.com/watch?v=nfl9bs3Nvi8...

Jawaani Din Char (Second Hand Husband)

https://www.youtube.com/watch?v=xPmk8sAsClQ     Back to Movie...

150 करोड़ नहीं कमा पाएगी फिल्म 'उड़ता पंजाब' : करीना कपूर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर एक तरफ जहां 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन मे बिज़ी हैं वहीं दूसरी तरफ अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग भी कर रही हैं. 'उड़ता पंजाब' में करीना एक डॉक्टर का रोल प्ले कर रही हैं फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं.

करीना तो करीना हैं. एक खबर के मुताबिक, करीना ने मधुर भंडाकर की फिल्म 'हिरोइन' के लिए हां करने से पहले तमाम तरह की शर्तें रख दी थीं. पहली शर्त यह कि वह सिर्फ ए लिस्ट के ऐक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं. किसी भी लव-मेकिंग सीन से इनकार कर दिया था. हाल ही में एयरपोर्ट पर अपने फैन्स के सामने भी उन्होंने कुछ ऐसे ह...

रितिक ने बेटे के साथ शेयर की रोती हुई तस्वीर!

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरहीरो रितिक रौशन इन दिनो अफ्रीका में अपने छोटे बेटे के साथ फुर्सत के कुछ पल बिता रहे हैं. इसी बीच उन्होनें अपने सोशल मीडिया पेज फेसबुक पर अपनी और अपने बेटे रिहान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये रियल है या फेक है? वहीं अपने फैंस को ये बताते हुए रितिक ने लिखा कि, 'हिंट दे रहा हूं ये मुझसे बेहतर कर सकता है.'

रितिक ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें रितिक और उनका बेटा एक शिप पर नज़र आ रहे हैं जिसमें वो पानी में देखते हुए रोने की एक्टिंग कर रहे हैं. रितिक ने इसी तस्वीर को शेयर कर ये कैप्शन दिया है.

इस तस्वीर के साथ रितिक ने हैशटैग में ये साफ कर दिया है कि वो अपने बेटे के साथ मगरमच्छ की तलाश में हैं लेकिन वो उन्हें नहीं दिख पा रहा है.

...

भारत के युद्धक टैंक अर्जुन की चीनी सेना ने सराहना की

बीजिंग: भारत के स्वदेश निर्मित मुख्य युद्धक टैंक ‘अर्जुन’ की चीनी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने आज सराहना करते हुए इसे भारतीय परिस्थितियों में बहुत अच्छा बताया. वहीं, पीएलए ने पहली बार अपने व्यापक आधुनिकीरण की झलक दिखाने को लेकर भारतीय मीडिया के लिए अपने संस्थानों को खोला है.

बेहतर हुए सैन्य संबंध का संकेत देते हुए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने आंगतुक भारतीय पत्रकारों की एक टीम के लिए मुख्य सैन्य संस्थान..एकेडमी ऑफ आर्मर्ड फोर्सेज इंजीनयरिंग के दरवाजे खोल दिए हैं, जो सालाना 6,000 कैडेट को प्रशिक्षण देता है.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित युद्धक टैंक अर्जुन के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ कर्नल लियू देगांग ने कहा कि यह बहुत अच्छा है और भारतीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है. वह एकेडमी के उप कमांडर हैं. एकेडमी भारत के युद्ध साजो सामान पर करीबी नजर रखती है.

अर्जुन तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है जिसे सेना के लिए डीआरडीओ ने विकसित कि...

'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान को बॉडी डबल का सहार

नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. सलमान खान का इस फिल्म में डबल रोल है. इसके लिए सलमान खान डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं. दरअसल इस डबल शिफ्ट की सच्चाई कुछ और ही है. एक शिफ्ट में ओरिजनल सलमान खान तो दूसरी शिफ्ट में सलमान खान के बॉडी डबल से काम लिया जा रहा है. ऐसा फिल्म की शूटिंग को जल्द से खत्म करने के लिए किया जा रहा है.

खबरों के मुताबिक सलमान खान फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के सेट पर मुश्किल से चार-पांच घंटे ही बिताते हैं. इसके बाद उनके बॉडी डबल से काम लिया जाता है. सलमान खान के लिए फिल्म में बॉडी डबल के साथ काम करना कोई नया अनुभव नहीं फिल्म किक में भी सलमान खान के साथ उनके बॉडी डबल ने भी काम किया था.

किक के लिए सलमान के बॉडी डबल से कई स्टंट भी करवाए गए थे. यहां तक कि एक स्टंट करते हुए सलमान के बॉडी डबल को चोट भी लग गई थी.

सलमान खान 'प्रेम रतन धन पायो' में डबल रोल करते हुए नज़र आएंगे. एक र...

Monday 29 June 2015

ये 'बाबूराव' का नहीं विराट कोहली का स्टाइल है

नई दिल्ली: चाहे सोनाक्षी हो या आलिया बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ पर डबस्मैश का खुमार तो सिर चढ़कर बोल ही रहा है. अब डबस्मैश के दीवानों में भारतीय टेस्ट टीम कप्तान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के दोस्त विराट कोहली भी शामिल हो गए हैं.

डब स्मैश पर अपने डेब्यू में विराट सुपरहिट कॉमेडी फिल्म हेराफेरी का डायलॉग बोलते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में विराट के दोस्त अक्षय कुमार का डायलॉग बोल रहे हैं तो वहीं विराट परेश रावल का फेमस डायलॉग ' ये बाबूराव का स्टाइल है' बोलते नज़र आ रहे हैं.

यहां देखें विराट का फनी डबस्मैश वीडियो