Saturday 18 July 2015

श्रीनगर :: अमन और शांति के पर्व पर फैली अशांति

श्रीनगर में आज शांति और अमन के त्यौहार ईद के दिन भी भारी बवाल और विरोध प्रदर्शन जारी है. जानें क्या है पूरा मामला... आपको बता दें कि श्रीनगर में आज ईद के त्यौहार के दिन भी माहौल काफी गर्म है. प्रदर्शनकारियों ने आज भी पुलिस पर पथराव किया और जमकर बवाल मचाया. दरअसल यह पूरा विवाद अलगाववादी नेता अली शाह गिलानी को नजरबंद किये जाने के विरोध में शुरु हुआ जहां लोगों ने विरोध के दौरान पुलिस पर पत्थर भी बरसाये हैं. खबर के मुताबिक पुलिस ने नजरबंद चल रहे गिलानी को मस्जिद में नमाज की इजाजत नहीं दी उसी के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया. वहीं इसके साथ ही घाटी में आईएस और पाकिस्तान के झंडे फिर लहराए गये. पुलिस ने हंगामे को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और जवाबी कार्रवाई भी की. क्या हुआ था कल? आपको बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक फिर आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए थे. जुम्मे के दिन अलविदा की नमाज़ पढ़ने के बाद सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारियों ने खूब हंगामा किया. केवल इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की थी. ...

No comments:

Post a Comment