Wednesday 22 July 2015

मोदी राज में हुआ साम्प्रदायिक दंगों में भारी इज़ाफा

नई दिल्ली: विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार ये आरोप लगाती रही है कि वे साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देते हैं और अब खुद गृह मंत्रालय के आंकड़े विपक्ष के दावों की पुष्टी कर रहे हैं.

गृहमंत्रालय की एक रिपार्ट में कहा गया है कि देश में पिछले पांच महीनों में साम्प्रदायिक दंगों में 24 फीसद का इजाफा हुआ है. केवल इतना ही नहीं दंगों से जुड़ी मौत में 65 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.

ये आंकड़े इसी साल के शुरुआती पांच महीने (जनवरी से लेकर मई तक) और पिछले साल के पहले पांच महीने (जनवरी से लेकर मई तक) के तुलनात्मक अध्ययन से सामने आए है. गौरतलब है कि पिछले साल पहले पांच महीने (जनवरी से मई) यूपीए की सरकार थी.

गृह मंत्रालय के आंकड़ों में साल 2015 में जनवरी से मई के बीच कुल 287 साम्प्रदायिक हिंसा मामले सामने आए है जो पिछले साल के 232 साम्प्रदायिक मामलों से करीब 24 फीसद ज्यादा है. वहीं इसी अवधि में साम्प्रदायिक दंगों में जान गंवाने वालों की तादाद 43 हो गई है जो पिछले साल 26 थी. पिछले साल दंगों में ...

No comments:

Post a Comment