Monday 20 July 2015

इबोला से पश्चिमी अफ्रीका में 11 हजार मौतें: WHO

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि पश्चिमी अफ्रीका में जानलेवा इबोला से कुल 11,250 लोगों की मौत हुई. समचार एजेंसी तास की शुक्रवार की एक रपट के मुताबिक, बीमारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से अब तक इबोला के कुल 27,643 मामले सामने आए.

इबोला से लाइबेरिया में सर्वाधिक 4,806 मौतें हुईं, जबकि कुल 10,666 मामले सामने आए. यहां औसत मृत्यु दर 50 फीसदी है.

लाइबेरिया के बाद सिएरा लियोन में 3,947 तथा गिनी में 2,506 मौतें हुईं.

No comments:

Post a Comment