Monday 20 July 2015

पाकिस्तान में 9 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलुचिस्तान प्रांत में फ्रंटियर कॉप्स (एफसी) के सैनिकों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ में नौ आतंकवादी मारे गए. समाचार चैनल 'जियो न्यूज' ने रविवार को यह जानकारी दी.

बलुचिस्तान के अवारन जिले में छापेमारी अभियान के दौरान एफसी और आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई. एफसी ने आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किए.

पाकिस्तान में फ्रंटियर कॉर्प्स का काम वैसे तो स्थानीय पुलिस एवं कानून व्यवस्था को मदद पहुंचाना, सीमावर्ती क्षेत्रों की गश्ती करना एवं तस्करी-निवारक अभियान चलाना है, लेकिन कुछ समय से फ्रंटियर कॉर्प्स की इकाइयों को बलुचिस्तान एवं संघ प्रशासित कबायली क्षेत्रों (फाटा) में सैन्य अभियानों में भी भेजा जा रहा है.

...

No comments:

Post a Comment