Tuesday, 21 July 2015

सलमान जैसा सुपरस्टार बनना चाहती हूं : हर्षाली मल्होत्रा

मुंबई: ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म में अपनी मासूमियत और मोहक अभिनय से दर्शकों की वाहवाही बटोरने वाली सात वर्षीय अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा का लक्ष्य अब अपने सह-अभिनेता सलमान खान की तरह बड़ा स्टार बनने का है.

कबीर खान निर्देशित फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा ने पाकिस्तान की एक मूक लड़की मुन्नी की भूमिका अदा की है.

हर्षाली मल्होत्रा ने बताया, ‘‘मुझे अभिनय और गायिकी पसंद है. मैं सलमान अंकल जैसा सुपरस्टार बनना चाहती हूं.’’

उनकी मां काजल ने एक बार कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा से मुलाकात की थी और एक दिन उन्हें फोन आया कि सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए उनकी बच्ची का चयन किया गया है.

उन्होंने बताया, ‘‘मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि सलमान इस फिल्म में काम कर रहे हैं. शुरू में हम लोगों को यकीन नहीं हुआ. इसे स्वीकार कर पाना हमारे लिए मुश्किल था.’’ अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म के सेट पर सलमान मेरे साथ बार्बी गेम...

No comments:

Post a Comment