Friday, 17 July 2015

‘चल वहां जाते है’ से फिर नज़र आएंगे टाइगर-कृति

मुंबई: ‘चल वहां जाते है’ का पहला पोस्टर सबके सामने आ गया है. ‘हीरोपंती’ फेम टाइगर श्रॉफ और कीर्ति सैनन एक बार फिर से साथ दिखने जा रहे हैं . प्रोड्यूसर भूषण कुमार के म्यूजिक वीडियो ‘चल वहां जाते है’ में दोनों साथ-साथ नजर आने वाले हैं. इस रोमांटिक गाने को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है जबकि गाने को आवाज म्यूजिक सेंसेशन अरिजीत सिंह ने दिया है.

इस म्यूजिक वीडियो में टाइगर और कीर्ति कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाने वाले हैं, आपको बता दें कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इससे पहले टाइगर श्रॉफ के साथ एक म्यूज़िक वीडियो ‘ज़िदगी आ रहा हूं मैं’ किया था, जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस गाने के बाद ही भूषण ने टाइगर के साथ एक और गाना शूट करने का फैसला लिया.

वीडियो में पहली बार कीर्ति पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ टैंगो स्टाइल करती हुई नज़र आएंगी. जिसके लिए कीर्ति ने टाइगर के साथ थोड़ा रिहर्सल भी किया.

...

No comments:

Post a Comment