Tuesday 21 July 2015

डेटिंग साइट हैक, सीक्रेट जानकारियां लीक होने से 3.7 करोड़ शादीशुदा लोगों में हड़कंप

नई दिल्ली : 'लाइफ इज शॉर्ट, हैव एन अफेयर' (जिंदगी छोटी है, खूब बनाएं रिश्ते)  टैगलाइन वाली अमेरिका की ऑनलाइन डेटिंग साइट 'एशले मेडिसन डॉट काम' को हैक कर लिया गया है. इस वेबसाइट पर शादीशुदा लोग डेटिंग करने के लिए पार्टनर ढूंढते हैं. जिनका मोटिव शादी के अलावा अफेयर करना होता है. इस वेबसाइट के हैक होने के बाद चोरी-चुपके जिन लाखों लोगों ने डेटिंग साइट के ज‌रिए अपना पार्टनर ढूंढ़ा  या अब तक ढूंढने की कोशिश में लगे थे, उनमें हड़कंप मच गया है.

उनका नाम, पता, फोटो और सभी जानकारियों वाले डेटा को हैक कर लिया गया है. माना जा रहा है कि इसके करीब 37 मिलियन यानी 3.7 करोड़ यूजर्स की पर्सनल डिटेल हैक हो चुकी है.

खास बात ये है कि इस साइट पर कुछ लोगों ने अपना अकाउंट किसी फर्जी नाम से बनाया हुआ था, लेकिन उनके ई मेल-आईडी और फोन नंबर हैक होने से उन लोगों के बारे में उनके जाननेवालों को पता लग सकता है. यही नहीं, यह साइट लोगों से ऐसी-ऐसी सीक्रेट जानकारी लेती ‌थी, जिसके बारे में लोग अपने घर में भी नहीं बता सकते. लोगों को रजि...

No comments:

Post a Comment