Saturday 18 July 2015

बालों को कोमल और मुलायम बनाने के पांच घरेलू उपाय

हर औरत चाहती है कि उसके बाल मुलायम और चमकदार हों. बाल चाहें छोटे हों या लंबे, स्ट्रेट हो या कर्ली; पर्सनैलिटी पर गहरी छाप डालते हैं. बालों की सबसे बाहरी परत पर नेचुरल ऑयल होता है जो बालों के कुदरती मॉइश्चर को लॉक करके रखता है. इसी की वजह से बालों में चमक रहती है और वो मुलायम भी रहते हैं. जब ये लेयर खराब हो जाती है तो बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं. इस लेयर के डैमेज होने की कई वजहें हो सकती हैं. कई बार पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से, कठोर साबुन या शैंपू का इस्तेमाल करने की वजह से, अच्छा कंडिशनर न होने पर या फिर बहुत अधिक सूरज की रोशनी में रहने से भी बाल खराब हो जाते हैं . कई बार इसके लिए बढ़ती उम्र और तनाव भी कारण होते हैं. हालांकि अच्छे बाल पाना इतना मुश्किल भी नहीं है . थोड़े से प्रयास से बालों को कोमल और मुलायम बनाया जा सकता है. 1. बालों को मुलायम बनाने और उनमें चमक लाने के लिए अंडे से बेहतर कुछ भी नहीं. ये इतना कारगर है कि एकबार में ही आपको फर्क नजर आ जाएगा. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, फैटी एसिडस और लैक्टिन होता है, जो बालों की मरम्मत करता है. इसमें ऑलिव ऑय...

No comments:

Post a Comment