नाओमी वैन ऐस ने शानदार फील्ड गोल के जरिए मैच का खाता खोला. इसके बाद काइया वैन मासाक्केर ने हैट्रिक लगाया और टूर्नामेंट में अपने गोलों की कुल संख्या पांच कर ली. मासाक्केर ने तीनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए.
लिडेविज वेल्टन ने दो गोल किए, जबकि जिनेला जेर्बो ने एक गोल दागा. नीदरलैंड्स ने चार गोल पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए हासिल किए, जबकि तीन गोल फील्ड गोल रहे. नीदरलैंड्स ने मैच के दौरान कुल आठ पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए.
No comments:
Post a Comment