नई दिल्ली: बीते दिन इंग्लैंड में खेले गए चैरिटी मैच में एक हाथ में आईसक्रीम लेकर मैक्सवेल ने बेहद कूल कैच लपककर खूब सुर्खियां बटोरी. इंग्लैंड में काउंटी चैंपियन यॉर्कशायर के लिए एक चैरिटी मैच का हिस्सा मैक्सवेल ने बाउंड्री रोप पर खड़े होकर एक हाथ से कैच लपक लिया.
मैक्सवेल कांउटी की तरफ से एक स्थानीय टीम बार्डस्ले के लिए मैच खेल रहे थे. जिस समय कैच मैक्सवेल के पास आई उस समय उनके हाथ में आईसक्रीम का एक कोन था. जबकि दूसरे हाथ से उन्होनें बेहद मुश्किल कैच आसानी से लपक लिया.
मैक्सवेल ने 50 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे विरोधी बल्लेबाज़ एड क्लेटन का कैच लपक उन्हे वापस पवलियन भेजा. कैच लपकने के बाद भी मैक्सवेल ने अपनी आईसक्रीम की एक बाइट ली और फिर गेंद वापस की.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यॉर्कशायर ने 184 रन बनाए थे. जिसमें मैक्सवेल ने 27 रनों का योगदान दिया. जिसके जवाब में बार्डस्ले इस मुकाबले को 3 रनों से हार गई.
...
No comments:
Post a Comment