Thursday, 2 July 2015

एक बार फिर फेल हुई डी कंपनी, छोटा राजन को मार गिराने की थी प्लानिंग

नई दिल्ली : इस साल की शुरुआत में अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ छोटा शकील ने अपने दुश्मन छोटा राजन को खत्म करने का 'फाइनल प्लान'  बनाया था.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक छोटा शकील को इस बात की जानकारी थी कि छोटा राजन कहां छिपा है. मगर आखिरी वक्त में उसका प्लान फेल हो गया. डी कंपनी के इस प्लान के फेल होने के पीछे इसकी जानकारी लीक होना बताया जा रहा है.

दरअसल छोटा राजन को इस हमले से पहले ही किसी ने इस बारे में जाकारी दे दी कि डी कंपनी एक बार फिर उसी तरह से हमला करवाने की तैयारी में है, जैसा कुछ साल पहले बैंकॉक में किया गया था. इससे राजन हरकत में आ गया और हमले से पहले ही अंडरग्राउंड हो गया.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने वह खुफिया जानकारी हाथ लगने का दावा किया जिसके म...

No comments:

Post a Comment