Wednesday, 1 July 2015

सनी लियोनी ने राखी सावंत को दिया करारा जवाब

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि उन्हें राखी सावंत और सेलिना जेटली द्वारा उनके बारे में की गई कथित ‘‘आधारहीन टिप्पणियों’’ से फर्क नहीं पड़ता.

कल शाम सनी ने बताया, ‘‘वे बेवजह की आधारहीन टिप्पणियां कर रही हैं. यह गैरपेशेवराना है. जितने खराब तरीके से उन्होंने बोला है, आप किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री को इस तरीके से बोलते नहीं देखेंगे. तो यह उनकी समस्या है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.’’

सनी ने कहा, ‘‘मैं यहां अच्छा काम करने आई हूं और मैं उसपर ही ध्यान केंद्रित करूंगी.’’

राखी ने सनी के खिलाफ टिप्पणियां करते हुए कहा था कि वह वहीं वापस चली जाएं, जहां से आई हैं.

वहीं सेलिना ने सनी और उनके पति डेनियल वेबर पर आरोप लगाया था कि वह सेलिना से किराए पर लिए घर को खराब कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment