Friday, 17 July 2015

अगर आप अब तक सिंगल हैं तो ये एक सुनहरा मौका है

आज के समय में जबकि हर दूसरा शख्स किसी न किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो सिंगल होना अपने आप में किसी कमी का एहसास कराने लगता है. कई बार सहेलियों से इस बात को लेकर ताने भी सुनने पड़ जाते हैं कि अब तो किसी को साथी चुन लो. पर अगर आप अब तक सिंगल हैं तो ये आपके लिए खुश होने की बात है न कि उदास होने की. सिंगल होकर आप कई ऐसी चीजें कर सकती हैं जो शायद दूसरे न कर पाते हों. पर हो सकता है किसी दिन आपको अपने अकेलेपन का एहसास हो और आप दुखी हो जाएं. ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर देखिए. बहुत हद तक संभव है कि आपको अपने सिंगल होने से प्यार हो जाएगा और आप इसे इंजॉय करना शुरू कर देंगी. 1. अगर आपकी सभी सहेलियां अपने-अपने साथियों के साथ कहीं घूमने चली गई हैं तो आप भी अपना बैग पैक कर लीजिए. कोई भी जगह चुन लीजिए और निकल जाइए वहां की सैर पर. यकीन मानिए आपको जिंदगीभर न भूलने वाला अनुभव होगा. 2. अगर आप अब तक सिंगल हैं तो ये तय है कि आपके पास वक्त की कमी नहीं है. इस वक्त को अपना करियर संवारने में लगाइए. एक दिन आपको ये एहसास होगा कि आपने सिंगल रहकर वो हासिल कर लिया जिसके लिए बहुत से लोग ...

No comments:

Post a Comment