Friday, 17 July 2015

व्यापम से बड़ा घोटाला है एमपी का डीमैट घोटाला!

नई दिल्ली: व्यापम घोटाले की तरह या शायद उससे भी बड़ा एक और घोटाला मध्य प्रदेश को दोबारा सुर्खियों में लाने की तैयारी में जुटा है. डीमैट घोटाला यानी डेंटल एंड मेडिकल एडमिशन टेस्ट. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग पर राज्य और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है और ये आशंका भी जताई है कि डीमैट व्यापम घोटाले से बड़ा हो सकता है.

आखिर क्या है ये डीमैट घोटाला

मध्य प्रदेश वाकई गजब है लेकिन चर्चा एमपी की खूबियों को लेकर नहीं बल्कि वहां होने वाले घोटालों को लेकर है.

अब तक मध्य प्रदेश व्यापम घोटाले को लेकर चर्चा में था. रहस्यों से भरा एक ऐसा घोटाला जिससे पर्दा उठाने की जिम्मेदारी अब सीबीआई को सौंप दी गई है लेकिन इन सबके बीच में व्यापम से भी बड़े घोटाले की चर्चा होने लगी है इसे डीमैट घोटाला कहा जा रहा है.

डीमैट यानी डेंटल एंड मेडिकल एडमिशन टेस्ट. डीमैट को व्यापम घोटाले का ही भाई समझ लीजिए. व्य...

No comments:

Post a Comment