Friday, 17 July 2015

क्या आपका ब्वॉयफ्रेंड अपनी एक्स को भूल चुका है?

क्या आपको भी लगता है कि आपका ब्वॉयफ्रेंड अब तक अपनी एक्स को भूल नहीं पाया है? क्या वो अब भी रह-रहकर कुछ ऐसी बातें कह देता है जिससे आपका शक बढ़ जाता है? क्या वो बातों ही बातों में अपनी एक्स का उदाहरण देने लगता है? अगर आप ये सारी बातें अनुभव कर रही हैं तो हो सकता है कि आपका साथी अब भी उस पुराने रिश्ते को भुला नहीं पाया हो. इन सवालों के जवाब देते ही आपका शक या तो दूर हो जाएगा या फिर और पुख्ता: 1. क्या वो बिना रुके उसके बारे में बातें करता रहता है? 2. क्या वो अब तक उसकी मदद करता है और उसके कहने पर उसके छोटे-बड़े कामों को निपटा देता है? 3. क्या वो पार्टी या फिर किसी बिजनेस मीटिंग में जब उससे मिलता है तो उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए तुरंत तैयार हो जाता है? 4. क्या आपका ब्वॉयफ्रेंड अब भी उसके परिवार वालों से किसी न किसी तरह जुड़ा हुआ है? 5. क्या आपका ब्वॅयफ्रेंड अब भी अपनी एक्स से इंटरनेट पर चैट करता है? 6. क्या उसने अब भी उन चीजों को नहीं लौटाया है जो उसकी एक्स ने उसे दी थीं? 7. क्या आपका ब्वॉयफ्रेंड अब अपनी एक्स को अप...

No comments:

Post a Comment