Wednesday, 1 July 2015

अक्षय कुमार की 'सिंह इज़ ब्लिंग' में कैमियो करेंगीं सनी लियोनी?

नई दिल्ली: अभिनेत्री सनी लियोनी अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में कैमियो रोल में नज़र आ सकतीं हैं. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक 2012 में फिल्म जिस्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली सनी पहली बार किसी बड़े अभिनेता के साथ काम करतीं नज़र आएंगी.

'सिंह इज़ ब्लिंग' से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ''सनी 'सिंह इज़ ब्लिंग' में कैमियो रोल करेंगी. हम इस रोल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. सनी के हसबैंड डेनियल इस तरह की किसी भी खबर पर कमेंट करने से इनकार कर दिया. डेनियल के मुताबिक इस फिलेम के निर्माता इस सवाल का सही जवाब दे सकते हैं.''

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर, कृति सेनन और एमी जैक्शन मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षय कुमार ने इस फिल्म के बारे में बताया, ''यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का जबर्दस्त कॉकटेल है.'' प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के अक्टूबर में रिलीज़ होन...

No comments:

Post a Comment