Friday, 17 July 2015

मूवी रिव्यू: ‘बजरंगी भाईजान’

रेटिंग: साढ़े तीन स्टार

जब आप सलमान ख़ान की फिल्म देखने जाते हैं तो कुछ बातें मान कर जाते हैं. मसलन फिल्म में सलमान सुपरहीरोनुमा किरदार में होंगे, फिल्म में अजीबोग़रीब एक्शन होगा जिसमें सलमान मार खाते हुए क़तई नज़र नहीं आएंगे, ‘मुन्नी बदनाम', 'ढिंका चिका', 'जुम्मे की रात है’ जैसे एक-दो आइटम डांस होंगे और हां, सलमान की एक-दो पंच लाइन्स ज़रूर होंगी जैसे- ‘मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं’. सलमान की फिल्मों से ऐसे मसालों की उम्मीद करना ग़लत भी नहीं है क्योंकि सलमान सालों से यही तो कर रहे हैं.

कबीर ख़ान की ‘बजरंगी भाईजान’ में ये सबकुछ नहीं है.

यहां सलमान अपने आप के बजाय अपने किरदार को निभाने की कोशिश करते...

No comments:

Post a Comment