Wednesday, 1 July 2015

न्यूजीलैंड ने भारत को तीन विकेट से हराया

बेंगलुरू: झूलन गोस्वामी की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद भारतीय महिला टीम को दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उसने इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है.

पहले मैच में भारत की जीत की नायिका रही झूलन ने दस ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये लेकिन वह न्यूजीलैंड को 164 रन का लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक पायीं.

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 163 रन पर आउट हो गयी थी. न्यूजीलैंड ने 44.2 ओवर में सात विकेट पर 164 रन बनाये. भारतीय पारी का आकषर्ण सलामी बल्लेबाज तिरूष कामिनी (61) का अर्धशतक रहा. उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 31 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से सूजी बेट्स ने 21 रन देकर तीन जबकि लीग कास्पेरेक और ली ताहुहु ने दो, दो विकेट लिय...

No comments:

Post a Comment