Wednesday, 1 July 2015

सचिन ने दी हरभजन की गर्लफ्रेंड गीता बसरा को अपकमिंग फिल्म की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट के लिजेंड और देश के क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर ने बॉलीवुड अदाकारा और हरभजन सिंह की गर्लफ्रेंड गीता बसरा को उनकी अपकमिंग फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

सचिन ने अपने सोशल मीडिया पेज ट्वीटर पर महज़ चंद मिनट पहले ट्वीट कर लिखा, ऑल द बेस्ट गीता बसरा फोर द अपकमिंग रिलीज़ ऑफ फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड.'( आपकी आने वाली फिल्म सेकंड हैंड हस्बैंड के लिए बहुत-बहुत शुभकमनाएं).

सचिन, मुंबई इंडियंस टीम के मेंटोर हैं. वहीं आईपीएल के दौरान गीता बसरा भी मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करती देखी गई हैं. दरअसल ऐसा कहा जाता है कि गीता और मुंबई के खिलाड़ी हरभजन सिंह एकसाथ हैं. हाल ही में कॉमेडी नाईट्स विद कपिल के दौरान गीता ने कहा था कि उनकी पसंदीदा फिल्म और मैच के बीच में उन्हें एक ही वक्त पर कुछ देखना हो तो वो मैच देखना पसंद करेंगे.

No comments:

Post a Comment