Wednesday, 1 July 2015

मौत का डर बनाता है बेहद संवेदनशील

लंदन: वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगा लिया है कि मौत का डर जब सिर पर मंडराता है तो मनुष्य के मस्तिष्क में क्या प्रक्रियाएं चलती हैं. समाचार पत्र 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भरने के दौरान ईंधन खत्म होने के बाद मौत के बेहद करीब पहुंचकर बच निकले विमान में सवार यात्रियों पर किए गए परीक्षण के दौरान यह नई खोज की गई. बेक्रेस्ट स्वास्थ्य विज्ञान रोचमैन अनुसंधान संस्थान के नेतृत्व में यह अध्ययन 24 अगस्त 2014 को टोरंटो से लिस्बन के लिए उड़ान भरने वाले एयर ट्रांजाट फ्लाइट 236 में सवार यात्रियों पर किया गया.

अटलांटिक महासागर से ऊपर से उड़ान भरने के दौरान रिसाव के कारण विमान का ईंधन खत्म हो गया था और विमान को काफी परेशानी के बाद अजोर्स के एक छोटे से द्वीप पर उतारा जा सका, जो एक सैन्य अड्डा था. अध्ययन के अनुसार, इस तरह की एक भी दर्दनाक घटना स्मरण शक्ति को बढ़ा देती है और घटना के कई सालों बाद भी इस तरह की किसी भी घटना के प्रति सचेत कर देती है.

No comments:

Post a Comment