अदन और ताएज दोनों शहरों में विद्रोहियों का उपद्रव जारी है, शिया हुती विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए राष्ट्रपति मंसूर हदी के समर्थक लगातार कोशिश कर रहे हैं.
सरकार के बलों के प्रवक्ता अली अल अहमदी ने बताया कि हुती और इसके सहयोगियों ने वफादारों के कब्जे वाले अदन के अल मंसूरा जिले में 15 से ज्यादा राउंड रॉकेट दागे. शहर के स्वास्थ्य प्रमुख ने हमले में कम से कम 31 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी. वहीं हमले में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गई है.
...
No comments:
Post a Comment