नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान पर जोधपुर में कुल चार मामले दर्ज है. जिनमें से तीन मामले काला हिरण के शिकार के और एक मामला अवैध हथियार से सम्बंधित है. सभी मामले 28, 29 सितमबर और 1, 2 अक्टूबर 1998 के हैं.
आपको बता दें कि बड़जातिया फिल्म प्रोडक्शन के तहत फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग जोधपुर के आसपास के क्षेत्र में चल रही थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान फ़िल्मी सितारे सलमान खान, सैफअली खान, सोनाली, नीलम,तब्बू और अन्य लोगो के दवारा काले हिरणो का शिकार अलग अलग जगह करना व काले हिरणो का मांस पका कर खाए जाने की बात सामने आई थी.
जोधपुर में कुल चार मामलो में से दो मामलो में कोर्ट दवारा सलमान खान को सजा सुनाई गई है व दो मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं और फैसले के करीब हैं. जिन दो मामलो में निचली कोर्ट ने सलमान खान को सजा सुनाई उस दौरान ...
No comments:
Post a Comment