Friday, 26 June 2015

हैप्पी बर्थडे: इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है अर्जुन कपूर का नाम!

नई दिल्ली: आज बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं.  2012 में फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अर्जुन अब तक 'इश्कजादे', 'गुंडे', 'फाइंडिंग फैनी', 'तेवर' और 'टु स्टेट्स' जैसी कई हिट फिल्म दे चुके हैं.

खुद को सलमान खान का सबसे बड़ा फैन बताने वाले अर्जुन कपूर को फिल्मों में आने के लिए सलमान खान ने ही प्रेरित किया था. अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म तेवर का एक गाना भी सलमान खान को डेडिकेट  वरना भारी भरकम वजन वाले अर्जुन ने तो कभी इस इंडस्ट्री केबारे में सोचा भी नहीं था वे तो अपने पिता की तरह ही डायरेक्टर बनना चाहते थे.

अर्जुन कपूर के अफेयर्स की भी काफी चर्चे रहे हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही अर्जुन कपूर ने सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान को डेट किया था. खुद अर्जुन ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा था कि पहला प्यार हर किसी के लिए स्पेशल होता है.

No comments:

Post a Comment