news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Monday, 29 June 2015
आश्रम के दो सेवादारों ने किया दिल्ली की महिला से गैंगरेप
मेरठ: आश्रम घूमने आई एक महिला के इंजीनियर पति को बंधक बना कर, आश्रम के दो सेवादारों ने उससे कथित रुप से सामूहिक दुष्कर्म किया.
घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नंगली तीर्थ की है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज बताया कि दौराला थाना क्षेत्र नंगली आजड़ गांव में बड़ा तीर्थ स्थल है जहां हर साल पूर्णिमा के मौके पर मेला लगता है. दिल्ली निवासी 35 वर्षीय महिला अपने इंजीनियर पति के साथ एक सप्ताह पहले मेले में आई थी.
उन्होंने बताया, पीड़िता का आरोप है कि मेले में चल रहे लंगर में खाना खाने के बाद रास्ते में दो साधुओं ने दंपति को आश्रम में चलने के लिए कहा. आश्रम में दोनों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पति के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे मारपीट कर बंधक बना लिया.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों फेरु :40: और राजू :22: के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शर्मा के अनुसार पुलिस ने पीड़िता मेडिकल करा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं.
उधर, मुख्य मंदिर के प्रभारी पिंकी महाराज ने इस बात से...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment