Monday, 29 June 2015

70 और 80 की उम्र में भी बुजुर्ग पुरुष-महिलाएं सेक्स के मामले होते हैं एक्टिव

वॉशिंगटन: उम्रदराज पुरुष और महिलाओं के बीच सेक्स एक ऐसा विषय है जिसपर कोई खुलकर बात नहीं करता. न खुद बुजुर्ग और न ही समाज इसपर बात करना चाहता है.

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी और नैटसेन सोशल रिसर्च की नई स्टडी से साफ हुआ कि 70 और 80 की उम्र के बाद भी बुजुर्ग सेक्स के मामले में एक्टिव होते हैं.

सर्वे में 7000 उम्रदराज पुरुष और महिलाओं के सामने सवालनामा रखा गया, जिनमें 54 मर्द और 31 फीसदी महिलाओं का कहना था कि वे सेक्स के मामले में सक्रिय हैं.

एक तिहाई पुरुष और महिलाओं का कहना था कि वे खूब सेक्स करते हैं. बुजुर्गों के मुताबिक वे महीने में कम से कम दो बार जरूर सेक्स करते हैं.

माना जाता है कि अपनी तरह का ये पहले सर्वे है जिसमें 80 साल के बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है.

मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने अपने शोध में यह भी पाया कि 39 फीसदी बुजुर्ग पुरुष और 32 फ़ीसदी उम्रदराज महिलाएं...

No comments:

Post a Comment