हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में प्रीति ने कहा कि वह अपने फोटो इंटरनेट पर लीक होने से काफी गुस्से में हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा किसी की प्रीइवेसी को खत्म करना कोई अच्छी बात नहीं है.
अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए प्रीति ने कहा, ''अन फ्रीडम होमोसेक्सुएलिटी के मुद्दे पर बनी एक बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि अपर क्लास में होमोसेक्सुएलिटी को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आया हो लेकिन लोअर क्लास में अभी भी लोगों की सोच जस की तस है. इसता ही नहीं यह हिंसा को भी जन्म दे रही है.''
...
No comments:
Post a Comment