Monday, 29 June 2015

'कामसूत्र 3D' के बाद 'फॉर एडल्ट्स ओनली' में नज़र आएंगी दुबई गर्ल एंड्रिया

नई दिल्ली: फिल्मकार फैज़ल अली की अगली फिल्म 'फॉर एडल्ट्स ओनली' में दुबई की रहने वाली एंड्रिया डिसूजा लीड रोल में नज़र आएंगी. एंड्रिया ने इससे पहले फिल्म 'कामसूत्र थ्री डी' में  भी काम किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि  इस फिल्म में इंटरनेशनल टीवी स्टार किम करदर्शियां भी कैमियो रोल करतीं नज़र आएंगी.

फिल्म के बारे में पूछे जाने पर एंड्रिया ने बताया, "सोलो एक्ट्रैस के तौर पर यह मेरी पहली फिल्म होगी. यह एक बिंदास किस्म की फिल्म है, लेकिन फिल्म की कहानी में सामाजिक भावनाओं का भी ख्याल रखा जाएगा."

इस फिल्म में काम करने की वजह से पूछे जाने पर एंड्रिया ने कहा, ''किम के साथ काम करने का मौका कौन छोड़ना चाहेगा. इसके अलावा फिल्म की कहानी शानदार है और अमेरिकी कंपनी डायमेंशन फिल्म्स के साथ काम करना मेरा सौभाग्य है."

दुबई में जन्मी इस अदाकारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विज्ञापन की दुनिया से की थी. 2009 में उन्होंने मिस मैंगलोर दुबई का भी खिताब जीता था. एंड्रिया जल्द ह...

No comments:

Post a Comment