मामला शनिवार का है तिहाड़ की जेल नंबर 7 में बंद जावेद और फैज़ल ने पहले जेल नंबर 7 की दीवार फांदी और फिर जेल नंबर 8 की दीवार तोड़कर उसमें सुरंग बनाकर बाहर निकल गए. जेल 8 से लगे नाले से जावेद तो फरार होने में कामयाब रहा जबकि फैजान को दबोच लिया गया.
इस वाकय के बाद केंद्र सरकार के भी कान खड़े हो गए हैं. केंद्र ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. एलजी नजीब जंग ने कैदियों के भागने की घटना की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के आदेश दिए हैं.
कैसे भागा कैदी?
शनिवार को ही कैदियो की गिनती के वक़्त इनके फरार होने की बात सामने आई. जावेद साउथ दिल्ली से चोरी के एक मामले में पिछले क़रीब दो महीने से जेल में बंद था. जबकि पुलिस फैज़ल के रिकॉर्ड की ज...
No comments:
Post a Comment