छह पेज की इस एप्लिकेशन में सैयद बहार कौसर नाम की युवती ने कहा, ''2014 में उसके और सलेम के ट्रेन में निकाह की खबरों ने जीवन को पूरी तरह तबाह कर दिया है.'' लड़की ने आगे लिखा है कि, ''अब मेरे पास अबु सलेम से सामाजिक तौर पर शादी करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. अगर मुझे इसकी इजाजत नहीं दी गई तो मैं आत्महत्य कर लूंगी.''
आपको बता दें यह वाक्या तब हुआ था, जब पुलिस अबू सलेम को ट्रेन से कोर्ट ले जा रही थी. उसी दौरान दोनो के ट्रेन में निकाह करने की खबरें सामने आईं थीं. इस बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
कौसर का कहना कि उसे सलेम से रजिस्टर्ड निकाह की इजाजत दी जाए. आपको बता दें फिलहाल गैंगस्टर अबू सलेम तालोजा जेल में बंद है.
...
No comments:
Post a Comment