Friday, 26 June 2015

Revealed 'बाजीराव मस्तानी' में शरारा, कुर्ती पहनेंगी दीपिका पादुकोण

मुंबई: फैशन डिजाइनर अंजू मोदी के कंधों पर इस वक्त संजय लीला भंसाली की नई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के परिधान डिजाइन की जिम्मेदारी है. उनका कहना है कि इसमें दीपिका पादुकोण को शाही लुक दिया गया है.

अंजू ने यहां अजा स्टोर में कहा, "दीपिका शाही स्टाइल के परिधानों में नजर आएंगी. फिल्म में उनका किरदार मुस्लिम महिला का है, इसलिए हमने उन पर शरारा और कुर्तियां आजमाई हैं."

 फिल्म में प्रयुक्त पोशाकों के संबंध में उन्होंने कहा, "फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' एक विशेष युग से संबंधित है, इसलिए हमने प्राचीन मुगल स्टाइल का अंगरखा और मराठी स्टाइल की नऊवारी साड़ी रखी है, क्योंकि यह मराठा पेशवा से संबंधित कहानी है."

अंजू फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) की संस्थापक सदस्य हैं. उन्होंने भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' से बॉलीवुड में कदम रखा.

No comments:

Post a Comment