Sunday, 28 June 2015

'मोहल्ला अस्सी' पर सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी

लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने शुक्रवार को सनी देओल अभिनीत 'मोहल्ला अस्सी' की झलकियों को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को नोटिस जारी किया है. फिल्म की झलकियां पिछले सप्ताह जारी की गईं. कोर्ट ने यह नोटिस 'हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस' नामक संगठन की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया है. कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को लिखित में यह बताने के लिए कहा है कि उसने फिल्म में ऐसी आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग की स्वीकृति कैसे दी और सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से दिखाई जा रही झलकियों को उसकी स्वीकृति प्राप्त है या नहीं.

सेंसर बोर्ड को अपना पक्ष रखने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है. शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में दावा किया है कि फिल्म ने समाज के नैतिक मानदंडों का उल्लंघन किया है. इसमें अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है, इसलिए इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

'मोहल्ला अस्सी' काशीनाथ सिंह के हिंदी उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित है. इसमें सनी देओल के अलावा साक्...

No comments:

Post a Comment