Tuesday 30 June 2015

गंगा की सौगंध: क्या बांधों से मर जाएगी गंगा?

टिहरी बांध जब बन रहा था तब भारी विरोध हुआ था. बांधों का विरोध अब भी हो रहा है. सवाल उठता है कि राजनीति हो रही है और क्या विकास की बात करने वाले मोदी संत समाज की नाराजगी को झेलते हुए बीच का रास्ता निकाल सकेंगे?
गोमुख से निकलती है भागीरथी. उछलती कूदती और लगभग दौड़ते हुए गंगोत्री भागीरथी पहुंचती है. यहां से भैरोंघाटी और हर्सिल होते हुए भटवाड़ी पहुंचती है भागीरथी. और भटवाड़ी से ही भागीरथी को बांधों के जरिए बांधने का सिलसिला शुरु हो जाता है.   भटवाड़ी के पास भागीरथी पर दो बड़े बांधों पर काम नबंबर 2010 से बंद पड़ा है. 600 मेगावाट की लोहारी नागपाला पनबिजली परियोजना और 480 मेगावाट की पाला मनेरी पनबिजली परियोजना. इन दोनों परियोजनाओं के तहत बांध बनाकर भागीरथी का पानी रोका जाना था , वो पानी ऐसी स...

No comments:

Post a Comment