Monday, 29 June 2015

न्यूड सीन से होती है शर्मिदगी: श्वार्जनेगर

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर का कहना है कि आने वाली फिल्म 'टर्मिनेटर जेनिसिस' में कपड़े उतारने वाला सीन उनके लिए शर्मिदगी भरा लेकिन मजेदार था. उन्होंने कहा कि वह इस सीन को लेकर बेहद घबराए हुए थे, लेकिन उन्होंने इसका लुत्फ उठाया.

श्वार्जनेगर ने 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया, "न्यूड सीन से शर्मिदगी होती है, लेकिन ये मजेदार होते हैं. इनमें हास्यास्पद बातचीत और संवाद होते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "यह अनिवार्य होता है और आपको ये सब करना होता है, क्योंकि यह फिल्म की कहानी की मांग होती है. कभी-कभी आप बच भी सकते हैं और कभी नहीं भी बच पाते. तो मुझे नहीं लगता कि यहां ऐसा कोई भी है, जिसके पास छिपाने के लिए कुछ हो."

फिल्म मे...

No comments:

Post a Comment