'जुरासिक वर्ल्ड' ने अपने तीसरे सप्ताहांत में करीब 5.42 करोड़ डॉलर कमाए. इसने हालिया एनीमेटिड फिल्म 'इंसाइड आउट' को पीछे छोड़ दिया, जिसने 5.21 करोड़ डॉलर कमाए.
50 करोड़ डॉलर कमाने वाली दूसरी फिल्म 'द डॉर्क नाइट' (2008) है, जिसने उत्तरी अमेरिकी फिल्म बाजार में 53.4 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.
‘जुरासिक वर्ल्ड’ का भारत में भी जलवा, 100 करोड़ क्लब में शामिल
'जुरासिक वर्ल्ड' पहले ही दुनियाभर में तेजी से एक अरब डॉलर कमाने वाली फिल्म का दर्जा पा चुकी है और पिछले सप्ताहांत की कमाई के साथ इसकी वैश्विक कमाई करीब 1.238 अरब डॉलर पहुंच गई है.
No comments:
Post a Comment