Monday, 29 June 2015

ट्विटर पर कुछ यूं ट्रेंड हो रही मोदी के मंत्रियों की खिंचाई!

इन दिनों सोशल मीडिया लोगों का एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिससे ना केवल आप किसी व्यक्ति के अच्छे कार्यों की बड़ाई कर सकते हैं बल्कि उसकी आलोचना भी कर सकते हैं. चाहे वह आम आदमी हो या फिर सरकार या कोई व्यक्ति विशेष सोशल मीडिया पर हर किसी की सराहना से लेकर आलोचना होती रहती है. आज सुबह से ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #DaagiMantriModiKe जोरो से ट्रेंड कर रहा है. जिसमें पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की जमकर आलोचना की जा रही हैं. पेश है उसकी एक झलक... (सभी फोटो- ट्विटर) -DaagiMantriModiKe111 आपको बता दें कि ट्विटर पर लोगों के द्वारा से पीएम मोदी के मंत्रियों की कुछ इसी तरह से खिंचाई की जा रही है. कोई राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे को निशाने पर ले रहा है तो कोई स्मृति ईरानी और सुषमा स्वराज की आलोचना कर रहा है. आज कई घंटो तक #Daag...

No comments:

Post a Comment